Breaking News featured देश पंजाब राज्य

पंजाब पुलिस के मुखिया बन गए हैं मोस्ट वांटेड, उठी जल्द गिरफ्तारी की मांग

पंजाब पुलिस के मुखिया रहे पूर्व डीजीपी सुमेध सिंह सैनी इस वक्त मोस्ट वांटेड की श्रेणी में आ खड़े हुए हैं कोर्ट ने उनका अरेस्ट वारंट जारी किया हुआ है और उनको जल्द से जल्द गिरफ्तार करने की माग पंजाब से लेकर दिल्ली तक उठ रही है।
  • संवाददाता || भारत खबर

पंजाब पुलिस के मुखिया रहे पूर्व डीजीपी सुमेध सिंह सैनी इस वक्त मोस्ट वांटेड की श्रेणी में आ खड़े हुए हैं कोर्ट ने उनका अरेस्ट वारंट जारी किया हुआ है और उनको जल्द से जल्द गिरफ्तार करने की माग पंजाब से लेकर दिल्ली तक उठ रही है।

कभी पंजाब के डीजीपी रहे सुमेध सिंह सैनी को अब गिरफ्तारी का डर सता रहा है, उनकी गिरफ्तारी को लेकर अब मांग तेज होने लगी है। पूरे पंजाब में जोरदार प्रदर्शन हो रहे हैं और दिल्ली में भी रोष मार्च निकाला जा रहा है। मोहाली कोर्ट ने नए अरेस्ट वारंट जारी कर 25 सितंबर तक पूर्व डीजीपी सैनी को गिरफ्तार करके अदालत में पेश करने का आदेश जारी कर रखे हैं।

आपको बता दें कि पूर्व डीजीपी सुमेध सिंह सैनी की गिरफ्तार के लिए पंजाब पुलिस व एसआईटी लगातार पड़ोसी राज्यो में छापेमारी कर रही है।  दिल्ली शिरोमणि कमेटी के पूर्व प्रधान मनजीत सिंह जीके की जागो पार्टी ने सैनी की जल्द गिरफ्तारी की मांग लेकर पंजाब राजभवन की और कूच किया लेकिन पुलिस ने इन सभी को बीच रास्ते ही रोक दिया। पंजाब पुलिस और एसआईटी के ढुलमुल रवैया पर कुठाराघात करते हुए मनजीत सिंह ने सैनी की जल्द गिरफ्तारी की मांग की।

पंजाब में भी हो रहे प्रदर्शन

पूर्व डीजीपी के गिरफ्तारी का प्रकरण पूरे पंजाब में बहुत तेजी से फैल रहा है जगह-जगह प्रदर्शन हो रहे हैं अमृतसर में खालड़ा मिशन ऑर्गेनाइजेशन सड़कों पर उतरा। रूस में आई जनता का कहना है कि यदि पूर्व डीजीपी की गिरफ्तारी जल्द नहीं हुई तो संघर्ष और तेज होगा लोग ज्यादा संख्या में सड़कों पर आएंगे।

दूसरी ओर दल खालसा ने पूर्व डीजीपी सुमेध सिंह सैनी को गिरफ्तार करने या करवाने वाले व्यक्ति को बहादुरी पुरस्कार और एक सोने का दमका देने का भी ऐलान कर रखा है। दल खालसा ने बकायदा एक पोस्टर जारी कर रखा है। साथ ही यह भी कहा है कि अगर सैनी को जल्द गिरफ्तार नहीं किया गया तो वह सड़कों पर उतर आएंगे।

Related posts

इसरो चीफ के. सिवन ने नए साल के मौके पर देशवासियों के सामने पेश की इस साल के लक्ष्य और योजनाएं

Rani Naqvi

वाराणसी की देव दिपावली में पहली बार शामिल होंगे पीएम नरेंद्र मोदी, गंगा के 84 घाटों पर जलाए जाएंगे 15 लाख दीए

Trinath Mishra

संसद में वित्तमंत्री ने पेश किया आर्थिक सर्वेक्षण, विकास दर में होगी बढ़ोत्तरी

Rahul srivastava