Uncategorized

महाराष्ट्र सरकार की लड़ाई कोरोना से नहीं, कंगना से है: फडणवीस

फडणवीस

मुंबई: महाराष्ट्र सरकार और कंगना रनौत के बीच विवाद गहराता जा रहा हैं। कंगना के ऑफिस तोड़फोड़ बाद विपक्षी पार्टी के नेता इस कार्रवाई का जमकर विरोध कर रहे है। इसको लेकर अब महाराष्ट्र के पूर्व सीएम देवेंद्र फडणवीस ने महाराष्ट्र सरकार पर हमला बोला हैं। उन्होंने कहा कि महाराष्ट्र सरकार की लड़ाई कोरोना से नहीं, कंगना से है, कोरोना से लोग मर रहे है, लेकिन महाराष्ट्र सरकार को इसकी चिंता नहीं है। देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि अगर सरकार इसकी आधी ताकत भी कोरोना से लड़ने में लगा दे तो, शायद हम लोगों की जान बचा सकें।

सरकार को कोरोना पर ध्यान देना चाहिए: फडणवीस

उन्होंने कहा कि मुझे लगता है कि “सरकार को कंगना से ज्यादा कोरोना पर ध्यान देना चाहिए। उन्होंने कहा कि कंगना का मुद्दा बीजेपी ने नहीं उठाया। कंगना का मुद्दा महाराष्ट्र सरकार ने किया, उसका घर तोड़ा। बयानबाजी की कि उसे मुंबई नहीं आना चाहिए। कंगना कोई राष्ट्रीय नेता नहीं थी।”

दाउद का घर क्यों नही तोड़ रही सरकार: फडणवीस

फडणवीस ने कहा कि “सरकार दाउद का घर क्यों नही तोड़ रही है कंगना का घर तोड़ने चली जाती हैं। ड्रग्स मामले को लेकर फडणवीस ने कहा कि इस विषय की अभी NCB जांच कर रही है अभी मामला कोर्ट में है, इसलिए मैं इस मुद्दे पर ज्यादा बोलूंगा नहीं, लेकिन मुझे लगता है इस मामले को जड़ से समाप्त कर देना चाहिए।”

कंगना के खिलाफ हुआ मामला दर्ज

बता दें कि महाराष्ट्र के सीएम उद्धव ठाकरे के ख‍िलाफ अभद्र भाषा का प्रयोग करने को लेकर कंगना रनौत के ख‍िलाफ मामला दर्ज किया गया हैं। दरअसल, कंगना रनौत ने बुधवार को उद्धव ठाकरे पर हमला बोलते हुए एक वीडियो जारी किया था, जिसमें वो मुख्यमंत्री के खिलाफ अभद्र भाषा का इस्तेमाल करती नजर आई थी।

Related posts

बरेली:बेहद कम आमदनी,अस्थायी रोजगार,उस पर कोरोना की मार,कुछ इस तरह हैं इनके हालात

sushil kumar

उ0प्र0 भाजपा के नये अध्यक्ष बने स्वतंत्र देव सिंह , मिलीं अनेकों जिम्मेदारियां

bharatkhabar

जो गौ हत्या करते हैं उनके हाथ-पैर तोड़ देने चाहिए: बीजेपी विधायक

Rahul srivastava