Breaking News featured देश

कंगना रनौत ने बाल ठाकरे के इंटरव्यू से शिवसेना पर बोला हमला

कंगना रनौत

कंगना रनौत और उद्धव सरकार के बीच जुबानी जंग लगातार बढ़ती ही जा रही हैं। इसी के चलते कंगना ने आज बाल ठाकरे का पुराना इंटरव्यू शेयर किया हैं। जिसके जरिये कंगना ने शिवसेना सरकार पर हमला बोला हैं। कंगना ने कहा कि बालासाहेब का सबसे बड़ा डर था कि किसी दिन शिवसेना गुटबंधन करेगी और कांग्रेस बनेगी।

कंगना ने कहा कि “महान बाला साहेब ठाकरे मेरे सबसे पसंदीदा आइकन में से एक है, उनका सबसे बड़ा डर था कि किसी दिन शिवसेना गुटबंधन करेगी और कांग्रेस बनेगी। मैं जानना चाहती हूं कि आज उनकी पार्टी की स्थिति को देखते हुए उनकी सजग भावना क्या है?”

कंगना रनौत ने सोनिया गाँधी से की अपील

सोनिया गाँधी से अपील करते हुए कंगना ने कहा कि “कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी जी, एक महिला होने के नाते आप महाराष्ट्र में अपनी सरकार द्वारा मेरे साथ किए गए बर्ताव से दुखी नहीं हैं? क्या आप डॉ.अंबेडकर द्वारा हमें दिए गए संविधान के सिद्धांतों को बनाए रखने का अनुरोध अपनी सरकार से नहीं कर सकती हैं?”

टूटे हुए ऑफिस से ही करूंगी काम: कंगना

इससे पहले एक ट्वीट में कंगना ने कहा कि “मैंने मेरे ऑफिस को 15 जनवरी को खोला था। इसके थोड़े टाइम बाद कोरोना आ गया. बाकी कई लोगों की तरह मैंने भी तब से काम नहीं किया है. मेरे पास ऑफिस को दोबारा बनवाने के पैसे नहीं है, मैं अपने टूटे हुए ऑफिस से ही काम करूंगी और उसको ऐसे ही इस बात की निशानी बनाकर रखूंगी कि एक औरत ने दुनिया से टकराने का साहस दिखाया था।

ऑफिस में तोड़फोड़ के बाद से हमलावर हुई कंगना

कंगना उनके ऑफिस में तोड़फोड़ के बाद से ही, उद्धव सरकार पर हमलावर हैं और शिवसेना की तुलना सोनिया सेना से कर रही हैं। कंगना ने कहा कि जिस विचारधारा पर श्री बाला साहेब ठाकरे ने शिव सेना का निर्माण किया था आज वो सत्ता के लिए उसी विचारधारा को बेच कर शिव सेना से सोनिया सेना बन चुकी हैं, जिन गुंडों ने मेरे पीछे से मेरा घर तोड़ा उनको सिविक बॉडी मत बोलो, संविधान का इतना बड़ा अपमान मत करो।

Related posts

प्रधान एवं क्षेत्रवासी पौधों को गोद लेंः मुख्यमंत्री

Mamta Gautam

यूक्रेन में फंसे यूपी के 161 छात्र सुरक्षित लौटे घर, 1,118 छात्रों की घर वापसी की प्रक्रिया तेज

Saurabh

मनचलों को सब सिखाने के लिए CRPF जवान ने चला दी बंदूक और फिर क्या हुआ खुद पढ़िये

Trinath Mishra