Breaking News featured साइन्स-टेक्नोलॉजी

10,000mAh की दमदार बैटरी वाला Gionee M30 स्मार्टफोन हुआ लांच

Gionee M30

Gionee M30 स्मार्टफोन को चीन में लांच किया गया हैं। यह एक मिड-रेंज हैंडसेट है, जिसमें 8GB रैम, 128GB स्टोरेज के साथ आता है और इसकी खासियत है कि यह 10,000mAh की विशाल बैटरी के साथ दिया गया हैं। फोन में केवल दो कैमरे दिए गए हैं एक पीछे की तरफ और दूसरा फ्रंट में। Gionee M30 के पीछे एक फिंगरप्रिंट सेंसर और सुरक्षा के लिए एक एन्क्रिप्शन चिप शामिल है। याद दिला दें कि हाल ही में कंपनी ने एक नया फोन चीन में और एक भारत में लॉन्च किया था और अब यह कंपनी का कुछ दिनों के भीतर लॉन्च किया तीसरा नया स्मार्टफोन है।

Gionee M30 के प्राइस

Gionee M30 को केवल 8 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज के साथ लांच किया गया हैं। जिसकी कीमत चीन में 1,399 चीनी युआन (लगभग 15,000 रुपये) है। फोन JD.com और अन्य रिटेलर्स के जरिए अगस्त में बिक्री के लिए उपलब्ध हो सकता है। फोन को केवल ब्लैक रंग के विकल्प में लॉन्च किया गया है। इसमें पीछे की तरफ लेदर फिनिश मिलती है। Gionee ने फोन की भारत रिलीज की तारीख के बारे में कोई जानकारी नहीं दी हैं।

Gionee M30 के स्पेसिफिकेशंस

Gionee M30 में 720×1,440 पिक्सल के रिज़ॉल्यूशन के साथ 6 इंच का एचडी+ एलसीडी स्क्रीन दिया गया हैं। स्मार्टफोन मीडियाटेक हीलियो P60 चिपसेट के साथ आता है, जिसमें 8GB रैम और 128GB स्टोरेज दिया गया हैं। इस फोन में 25 वॉट की फास्ट चार्जिंग और रिवर्स चार्जिंग सपोर्ट के साथ 10,000mAh की बड़ी बैटरी दी गई हैं।

Gionee M30 के बैक पर एक 16-मेगापिक्सल का कैमरा सेंसर और फ्रंट में अनलॉक फीचर के साथ एक 8-मेगापिक्सल का कैमरा सेंसर मिलता है। फिंगरप्रिंट सेंसर को रियर कैमरा मॉड्यूल के नीचे रखा गया हैं। फोन अतिरिक्त सुरक्षा के लिए एन्क्रिप्शन चिप से लैस आता है। कनेक्टिविटी के लिए इसमें 3.5 एमएम जैक, स्टीरियो स्पीकर और एक यूएसबी टाइप-सी पोर्ट मिलता हैं। स्मार्टफोन एंड्रॉयड-10 ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता हैं।

Related posts

हिरासत में पाक अफसर, सेना से जुड़े दस्तावेज लीक करने का आरोप

shipra saxena

उन्नाव कांड की केजरीवाल ने की कड़ी निंदा, बताया सुनियोजित साजिश

bharatkhabar

लखनऊ पहुंची ‘खुदा हाफिज चैप्टर-2 अग्नि परीक्षा’ की स्टार कास्ट, यहां देखें शूटिंग की ताजा तस्वीरें

Shailendra Singh