Breaking News featured जम्मू - कश्मीर देश राज्य

सुरक्षाबलों ने 3 आतंकवादियों को किया ढेर, एक जवान शहीद

सुरक्षाबलों

श्रीनगर: जम्मू कश्मीर में आतंकवादियों के खात्मे के लिए सुरक्षाबलों का ऑपरेशन ऑल आउट जारी हैं। शुक्रवार देर रात पुलवामा के जदूरा इलाके में सेना ने तलाशी अभियान शुरू किया। इसी दौरान आतंकवादियों ने सुरक्षाबलों पर फायरिंग करनी शुरू कर दी। सुरक्षाबलों ने जवाबी कार्रवाई की पुलिस और सुरक्षाबलों के इस संयुक्त अभियान में 3 आतंकवादियों को मार गिराए गया।

ऑपरेशन के दौरान सेना के एक जवान को भी गोली लगी, जिसे गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती किया गया। गंभीर रूप से घायल जवान ने अस्पताल में दम तोड़ दिया हैं। जम्मू कश्मीर पुलिस के मुताबिक आतंकियों की पहचान अभी नहीं हुई है और सुरक्षाबलों का सर्च ऑपरेशन जारी हैं।

इससे पहले शुक्रवार को भी शोपियों जिले में सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में चार आतंकवादी मार गिराया गया था। जबकि एक आतंकी ने आत्मसमर्पण कर दिया था। मारे गए आतंकवादियों में एक शकूर पार्रे जम्मू कश्मीर पुलिस का पूर्व जवान और अल-बद्र संगठन का जिला कमांडर था।

शुक्रवार को सुरक्षा बलों को जिले के किलूरा इलाके में आतंकवादियों के छिपे होने की सूचना मिली थी जिसके बाद इलाके की घेराबंदी कर सर्च ऑपरेशन चलाया गया। इसी दौरान आतंकियों की तरफ से सुरक्षाबलों पर अंधाधुंध फायरिंग की गई। जवाबी कार्रवाई करते हुए सुरक्षाबलों ने एक-एक करके चार आतंकवादियों को ढेर कर दिया।

इस दौरान एक आतंकवादी अवंतीपुरा निवासी शोएब अहमद भट्ट ने खुद को घिरता देख आत्मसमर्पण कर दिया। मारे गए आतंकवादियों की पहचान सुहैल भट्ट, जुबैर नेंगरू और शाकिर-उल-जब्बार के रूप में की गई है।

Related posts

संसद की 16वीं बरसी पर एकजुट हुए विपक्ष और सत्तापक्ष के नेता, शहीदों को दी श्रद्धांजलि

Breaking News

रिश्वत लेते हुए सेना के कर्नल को सीबीआई ने गिरफ्तार

Srishti vishwakarma

कश्मीर में बढ़ती आतंकी घटनाओं के खिलाफ, अमेरिका में कश्मीर हिंदू फाउंडेशन ने किया प्रदर्शन

Kalpana Chauhan