जम्मू - कश्मीर देश

मनोज सिन्हा ने प्रशासनिक काउंसिल की पहली बैठक ली

Civil secretarait jammu मनोज सिन्हा ने प्रशासनिक काउंसिल की पहली बैठक ली

Manoj Sinha 2 मनोज सिन्हा ने प्रशासनिक काउंसिल की पहली बैठक ली

एलजी ने काउंसिल बैठक में कई विकास कार्यों को मंजूरी दी

भारत खबर, जम्मू कश्मीर-राजेश विद्यार्थी

जम्मू। उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने पहली बार राज्य प्रशासनिक काउंसिल की बैठक की अध्यक्षता की और कई महत्वपूर्ण फैसले लिए।  उपराज्यपाल ने मुगल रोड़ के विकास के लिए 47 करोड़ रूपये जारी किए। इन रोड़ के अपग्रेडेशन से पुंछ और श्रीनगर का रास्त मात्र 50 किमी रह जाएगा और तीन जिलों को सबसे अधिक लाभ पहुंचेगा। जम्मू कश्मीर में मवेशियों के रखरखाव और ब्रिक्री के लिए मार्केटिंग और प्रोमोशन बिल को मंजूरी दी। बडगाम में स्वास्थ्य केंद्र के निर्माण के लिए दो कनाल दस मरला जमीन का आवंटन किया। पुलवामा में नया नवोदय विद्यालय खोलने की भी मंजूरी एलजी ने बैठक में दी। एलजी ने विद्यालय की स्थापना के लिए 99 कनाल जमीन का आवंटन भी किया। इसके अलावा यह भी बताया गया कि कुलगाम और रियासी मे भी नवोदय विद्यालय की स्थापना की जाएगी। उपराज्यपाल ने रामबन जिले के लिए फास्ट ट्रैक कोर्ट की स्थापना करने के आदेश दिए। ऐसी ही कोर्ट रियासी और कुलगाम के लिए भी होगी। ताकि लोगों के केसों की सुनवाई जल्द हो सके। हालांकि बैठक में कोई बड़ा प्रशासनिक फेरबदल नहीं हुआ है। उपराज्यपाल ने बीस दिनों में ही प्रशासनिक काउंसिल की बैठक की है। मनोज सिन्हा ने छह अगस्त को जम्मू कश्मीर में एलजी ने कार्यभार संभाला था।

विकास को दी गई तव्वजो
जम्मू। श्रीनगर में सचिवालय में आयोजित बैठक में एलजी मनोज सिन्हा ने विकास को अधिक महत्वतता दी। विकास के लिए कईपरियोजनाओं के लिए फड को जारी किया। उन्होंने कहा कि जम्मू कश्मीर के विकास केे लिए सरकार अग्रसर है और केंद्र सरकार से भी फंड की कोई कमी नहीं होगी। मुख्य सचिव वीवीआर सुभ्रमन्यम, सलाहकार फारूक खान, सलाहकार केके शर्मा, सलाहकार बसीर अहमद खान आदि मौजूद थे।

Related posts

पूर्व प्रेमी ने युवती को किया आग के हवाले, युवती ने उसे भी आग में खिंचा, दोनों की मौत

Samar Khan

मानसून सत्र से पहले राष्ट्रपति कोविंद से मिले प्रधानमंत्री, कई मुद्दों पर हुई चर्चा

pratiyush chaubey

हनीप्रीत की गिरफ्तारी के बाद बोले हरियाणा सीएम- जरूर दाल में कुछ काला है

Pradeep sharma