Breaking News featured देश मनोरंजन

रिया चक्रवर्ती बोली, मैंने इसलिए कहा था सॉरी बाबू

रिया चक्रवर्ती बोली, मैंने इसलिए कहा था सॉरी बाबू

एक इंटरव्यू में रिया ने अपनी जुबान खोलते हुए सुशांत से अंतिम समय में सॉरी बाबू कहने के पीछे का राज खोला है

भारत खबर, मुंबई

बॉलीवुड अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की मौत का प्रकरण एक बड़ी मिस्ट्री बनकर सामने आया है इस दौरान पूरे देश में तहलका समझ गया और बॉलीवुड इंडस्ट्री में एक के बाद एक नए खतरे में डराने लगे हैं। उसी में से एक जो सबसे चर्चित नाम था वह है रिया चक्रवर्ती का। रिया सुशांत सिंह राजपूत की गर्लफ्रेंड है और उन पर आरोप है कि उन्होंने सुशांत सिंह राजपूत को जान से मार दिया या मरने पर मजबूर किया।

सीबीआई, नारकोटिक्स डिपार्टमेंट सहित कई एजेंसियां नजर रखे हुए हैं। रिया चक्रवर्ती ने एक मीडिया हाउस को इंटरव्यू दिया और सारी हकीकत को बताने की कोशिश की। आपको बता दें कि इंस्टाग्राम पर एक वीडियो जारी करते हुए रिया ने अपने व अपने परिवार के प्रति जान का खतरा भी बताया है और उस वीडियो में यह दिखाया गया है कि कैसे मीडिया कर्मी उनके पिता का पीछा करते हैं।

इंटरव्यू में रिया ने सुशांत की मौत की खबर मिलने को लेकर कहा, 14 जून को मैं दोपहर करीब 2 अपने घर में अपने भाई के साथ अपने कमरे में थीं। मेरी एक दोस्त हैं उनका मुझे फोन आया था कि ऐसी अफवाहें हैं कि ऐसा-ऐसा हुआ है तो इन अफवाहों को रोको अभी। वो नहीं जानती थीं कि मैं अपने घर में हूं। तो कहां हो तुम, सुशांत को बोलो कि वो बयान जारी करे और तभी मुझे लगा कि ऐसी अफवाह कैसे आ सकती है। और तभी 10-15 के अंदर ही कहीं से स्पष्टीकरण आ गया।

रिया बोली, सुशांत का परिवार नहीं चाहता था कि मैं वहां जाऊं

सुशांत की मौत की खबर मिलने के बाद उन्हें देखने के लिए उनके घर जाने के बारे में रिया ने कहा, ‘नहीं मैं उनके घर नहीं गई थी। मैं टूट चुकी थी, मैं पूरी तरह सदमे में थी। मुझे समझ नहीं आ रहा था कि ऐसा कैसे हो सकता है। मुझे बताया गया कि उनके फ्यूनरल में आने वाले लोगों की लिस्ट में मेरा नाम नहीं हैं। इंडस्ट्री के काफी लोगों का नाम था, और मुझे उनसे पता चला कि मैं बिल्कुल नहीं जा सकती हूं। क्योंकि मेरा नाम नहीं है और वो लोग मुझे वहां नहीं चाहते। उनका परिवार नहीं चाहता था कि मैं वहां मौजूद नहीं रहूं।’

रिया ने बताया ‘मैं उनके फ्यूनरल में जाने के लिए तैयार थी, लेकिन मेरे इंडस्ट्री के जो एक-दो दोस्त इन्वाइटेड थे, उन्होंने फोन करके और एक ने मुझे घर आकर भी समझाया गया कि तुम वहां नहीं जा सकती।

क्योंकि वो लोग तुम्हें नहीं चाहते, तुम लिस्ट में भी नहीं हो, तुम जलील होगी और तुम्हें निकाल दिया जाएगा, तुम्हारी मानसिक स्थिति वैसे ही ठीक नहीं है। तो तुम मत आओ और ये बात मुझे दिन में ही पता चल गई थी, क्योंकि हम सुबह से इंतजार कर रहे थे कि कब हमें पता चलेगा कि कब मैं सुशांत से मिल सकूं और इसलिए मेरे दो दोस्तों ने मुझे कहा कि आपके लिए बहुत जरूरी है कि आप उनकी बॉडी एकबार देखें। नहीं तो आपको इस बात पर कभी यकीन नहीं होगा, आप नहीं मान पाएंगी कि ऐसा हुआ है और ये स्वीकारना बहुत मुश्किल होता है।’

रिया का खुलासा इसलिए कहा था सॉरी बाबू

शवदाह गृह में आखरी बार सुशांत के सीने पर हाथ रखकर रिया चक्रवर्ती ने कहा था सॉरी बाबू और बस यही सॉरी बाबू उनके जी का जंजाल बन गया। मीडिया हाउस को दिए इंटरव्यू में उन्होंने इसका राज खोला और उन्होंने बताया कि, ‘हां, तो ऐसे में कोई किसी और से क्या कहेगा, जो अपनी जान गंवा चुका हो? आईएम सॉरी कि आपने अपना जीवन खो दिया है, और आज आईएम सॉरी कि आपकी मौत को एक मजाक बना दिया गया है।

मुझे खेद है कि आपकी आखिरी यादों के तौर पर आपके अच्छे काम, आपकी बुद्धिमत्ता और आपकी चैरिटी को याद नहीं किया जाएगा। मुझे खेद है कि सभी ने आपकी मौत का मजाक बनाया है और मुझे खेद है कि आपने अपना जीवन खो दिया। अगर इसे भी गलत अर्थों में लिया जाएगा तो अब क्या बोलेंगे।’

शवगृह में सिर्फ 3-4 सेकंड तक ही रही

शवगृह के अंदर रुकने को लेकर रिया ने कहा कि ‘शायद 3-4 सेकंड रूकी होंगी। मुझे बाहर इंतजार करने के लिए कहा गया था। मेरे दोस्तों ने किसी से निवेदन किया था कि एक बार बॉडी देखना चाहती हैं, तो उन्होंने बोला कि एक बार जब पोस्टमार्टम खत्म हो जाएगा और बॉडी जब वैन की तरफ जाएगी फ्यूनरल के लिए उस समय आप देख सकते हैं। तो जब वहां से वैन के लिए निकली बॉडी तब मैंने बॉडी को 3-4 सेकंड के लिए देखा था और तब उन्हें सॉरी कहा था। तब मैंने सम्मान के तौर पर उनके पैर भी छुए थे। और मुझे लगता है कि भारतीय होने के नाते कोई भी समझ सकता है कि कोई किसी के पैर क्यों छुएगा।’

 

रिया को सता रहा मौत का डर, मुंबई पुलिस से मांगी सुरक्षा

Related posts

किम जोंग-उन के साथ होने वाले ऐतिहासिक सम्मेलन में देरी हो सकती है: डोनाल्ड ट्रंप

Rani Naqvi

किसानों की आय दोगुनी और कम लागत में ज्यादा मुनाफा के लिए राज्यवर्धन सिंह राठौड़ ने आयोजित की कार्यशाला, दिया गया प्रशिक्षण

mohini kushwaha

आतंकी हमले के बाद अमरनाथ यात्रा पर मंडराया संकट, घाटी में रेड अलर्ट जारी

Pradeep sharma