Breaking News featured देश बिहार

पटना हाइकोर्ट का रिकॉर्ड, 26000 से अधिक मामलों का निपटारा

126685 ledwkwobqj 1567434720 पटना हाइकोर्ट का रिकॉर्ड, 26000 से अधिक मामलों का निपटारा

अदालतें जल्द ही पटरी पर आ जायेंगी:सुशील मोदी

भारत खबर .

बिहार। उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने मंगलवार को कहा कि पटना उच्च न्यायालय ने कोरोनोवायरस महामारी के दौरान वर्चुअल मोड से 26,000 से अधिक मामलों का निपटारा करके देश में अनोखा रिकॉर्ड बनाया है।

भाजपा के कानूनी प्रकोष्ठ की एक ऑनलाइन बैठक को संबोधित करते हुए, मोदी ने उम्मीद जताई कि अदालतें जल्द ही पटरी पर आ जायेंगी और काम करना शुरू कर देंगी। उन्होंने कहा कि प्रत्येक जिलों में यौन अपराधों से बच्चों का संरक्षण अधिनियम, 2012 (POCSO) की एक अदालत का गठन किया गया है जहां 300 से कम ही मामले लंबित हैं।

इसी तरह बिहार निषेध और आबकारी अधिनियम, 2016 के मामलों की जांच के लिए हर जिले में पहले से मौजूद विभिन्न जिलों के अलावा 74 अदालतों का गठन किया गया है। विकलांग व्यक्तियों के अधिकार अधिनियम, 2016 के तहत दर्ज मामलों के जल्द निपटारा करने के लिए सभी जिलों में एक विशेष अदालत का गठन किया गया है।

Related posts

कहां है तालिबान सरकार के उप-मुख्यमंत्री मुल्ला बरादर, ऑडियो से हुआ खुलासा

Rani Naqvi

LIVE : Himachal-Pradesh-Election : नहीं बदला हिमाचल का इतिहास, कांग्रेस की बनने जा रही सरकार

Rahul

एयर इंडिया की ऐतिहासिक उड़ान, सऊदी के रास्ते फ्लाइट पहुंची तेल अवीली

lucknow bureua