Breaking News featured देश

एयर इंडिया की ऐतिहासिक उड़ान, सऊदी के रास्ते फ्लाइट पहुंची तेल अवीली

2018 2largeimg13 Feb 2018 213932855 एयर इंडिया की ऐतिहासिक उड़ान, सऊदी के रास्ते फ्लाइट पहुंची तेल अवीली

नई दिल्ली। सार्वजनिक क्षेत्र की सबसे बड़ी विमानन कंपनी एयर इंडिया ने नया रिकोर्ड बनाया है। एयर इंडिया द्वारा इस्राइल के लिए भेजी गई पहली उड़ान तेल अवीव पहुंच गई है। सऊदी अरब द्वारा इस्राइल जाने वाली वाणिज्यिक उड़ानों के लिए अपना हवाई क्षेत्र खोलने के बाद यात्रा के समय में कमी आई है। इसी के साथ अरब साम्राज्य और यहूदी देश के बीच संबंध सुधारने के भी संकेत दिए हैं। भारत और इजराइल के लिए संपर्क और राजनयिक संबंधों की नई शुरुआत की घोषणा के साथ एयर इंडिया ने नई दिल्ली से तेल अवीव के बीच कल से उड़ान सेवा शुरू की है, जिसकी पहली उड़ान तेल अवीव पहुंच गई है।2018 2largeimg13 Feb 2018 213932855 एयर इंडिया की ऐतिहासिक उड़ान, सऊदी के रास्ते फ्लाइट पहुंची तेल अवीली

एयरलाइन सप्ताह में तीन दिन इस उड़ान का परिचालन करेगी। सऊदी अरब ने एयर इंडिया को अपना हवाई क्षेत्र इस्तेमाल करने की अनुमति दी थी, जिसके बाद नई दिल्ली और तेल अवीव की बीच की दूरी 7.25 घंटे में तय होगी, जो कि दूसरी कंपनी की उड़ान की तुलना में करीब 2.10 घंटे कम है। एयर इंडिया की उड़ान संख्या एआई 139 कल रात 10 बजकर 15 मिनट तेल अवीव के बेन गुरियन हवाई अड्डे पर उतरी। इस्राइल के पर्यटन मंत्री यारिव लेविन ने कहा कि ये वास्तव में एक ऐतिहासिक क्षण है. हम नए युग में हैं. मुझे यकीन है कि हम भारत से इस्राइल आने वाले पर्यटकों की संख्या में इजाफा देखेंगे और अधिक संख्या में इस्राइली भारत से आ सकेंगे।

Related posts

नहीं आया तेजस्वी यादव पर कोई फैसला, बिहार कैबिनेट की बैठक हुई खत्म

Pradeep sharma

डोनाल्ड ट्रंप के भारत दौरे का अमेरिका चुनाव पर पड़ेगा असर, भारतीय समुदाय के 40 लाख लोग तक जाएगा संदेश

Rani Naqvi

केरलःमौसम विज्ञान विभाग ने तिरुवनंतपुरम कार्यालय से विषम मौसम संबंधी चेतावनियां जारी कीं

mahesh yadav