देश Breaking News featured

गुवाहाटी में आज से रोपवे सेवा शुरू, होगी देश की सबसे लंबी रोपवे

रोपवे

असम राज्य के पर्यटन क्षेत्र में एक नया अध्याय जुड़ने जा रहा है। सालों से निर्माणाधीन गुवाहाटी और उत्तर गुवाहाटी को ब्रह्मपुत्र नदी के जरिए जोड़ने के लिए रोपवे बनाने का कार्य चल रहा था। जो अब पूरा हो चुका है। और आज से इसे आम लोगों के लिए खोला जा रहा है। जानकारी के मुताबिक मुख्यमंत्री सर्वानंद सोनोवाल, वित्त मंत्री डॉ हिमंत विश्वशर्मा की उपस्थिति में गुवाहाटी और उत्तर गुवाहाटी के बीच बने रोपवे सेवा को आम लोगों के लिए खोल दिया जाएगा। देश में नदी के ऊपर बनी अब तक की सबसे लंबे रोपवे के रूप में गुवाहाटी और उत्तर गुवाहाटी रोपवे को जाना जाएगा। इसकी लंबाई लगभग 2 किलोमीटर है।

प्रति यात्री देने होंगे 60 रुपये

विशेषज्ञों ने मुताबिक गुवाहाटी से उत्तर गुवाहाटी पहुंचने में मात्र 7 मिनट का समय लगेगा। एक बार में 35 यात्री इस सेवा का लाभ उठा पाएंगे। रोपवे से एक बार सफर करने पर प्रति यात्री को 60 रुपये का भुगतान करना होगा। जबकि आने और जाने पर 100 रुपये का खर्च आएगा।

रोपवे से समय की होगी बचत

इस सेवा के शुरू होने से सबसे ज्यादा लाभ उत्तर गुवाहाटी में रहने वाले लोगों को होगा। क्योकि बरसात के समय ब्रह्मपुत्र नदी का जलस्तर बढ़ने से यंत्र चालित नावों की सेवा को बंद कर दिया जाता है। जिसके चलते लोगों को गुवाहाटी पहुंचने में बड़ी परेशानी का सामना करना पड़ता है और सराइघाट पुल से होकर लंबी दूरी तय करनी पड़ती है। अब इस नई सेवा से काफी समय की बचत होगी।

Related posts

बदरीनाथ हाईवे पर दर्दनाक हादसा, दो लोगों समेत गंगा में समाई कार

Aman Sharma

कुलभूषण मामला: बीजेपी नेता ने पाक उच्चायोग के लिए ऑर्डर की चप्पल, दूसरों से भी किया आह्वान

Breaking News

केन्द्र सरकार की योजनाओं का लाभ जरूरतमंदों को समय पर मिले-राज्यपाल

mahesh yadav