featured मध्यप्रदेश राज्य

केन्द्र सरकार की योजनाओं का लाभ जरूरतमंदों को समय पर मिले-राज्यपाल

Anandiben patel केन्द्र सरकार की योजनाओं का लाभ जरूरतमंदों को समय पर मिले-राज्यपाल

राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने धार जिले में अधिकारियों को निर्देश दिये हैं कि वे यह सुनिश्चित करें कि केन्द्र सरकार की योजनाओं का लाभ जरूरतमंदों को समय पर मिले। इससे आम आदमी के जीवन में बदलाव आये। राज्यपाल मंगलवार को धार में जिला अधिकारियों और गैर-सरकारी संगठनों की संयुक्त बैठक में योजनाओं की प्रगति की समीक्षा कर रही थीं।

 

Anandiben patel केन्द्र सरकार की योजनाओं का लाभ जरूरतमंदों को समय पर मिले-राज्यपाल

इसे भी पढ़ेःगुजरात की मुख्यमंत्री आनंदीबेन पटेल का इस्तीफा

राज्यपाल पटेल ने स्वयंसेवी संगठनों तथा अधिकारियों से कहा कि राष्ट्रीय क्षयरोग नियंत्रण कार्यक्रम के अंतर्गत टी.बी. के मरीजों को गोद लेकर उनके उपचार के लिए आगे आएं। उन्होंने भारत को टी.बी. रोग से मुक्त करने का संकल्प भी दिलवाया।

गौरतलब है कि बैठक में प्रधानमंत्री उज्जवला योजना की प्रगति की समीक्षा की गई। कलेक्टर धार ने बताया कि प्रधानमंत्री उज्जवला योजना के क्रियान्वयन में धार जिला प्रदेश में द्वितीय स्थान पर रहा हैं। इंदौर संभाग में धार पहले स्थान पर रहा है।राज्यपाल ने जिले में मध्यप्रदेश पश्चिम क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी के माध्यम से क्रियान्वित की जा रही सौभाग्य योजना की प्रगति की समीक्षा की ।साथ ही उन्होंने कहा कि शत्-प्रतिशत गांव में बिजली पहुंचाने के प्रयास हो।

प्रधानमंत्री आवास योजना की समीक्षा के दौरान राज्यपाल ने 10 अपात्र व्यक्तियों को लाभ मिलने की शिकायत को गंभीरता से लिया और इसकी जांच कर प्रतिवेदन प्रस्तुत करने के निर्देश दिए। उन्होंने कैंसर, टी.बी., डायबिटीज रोगियों के जांच के लिए कैम्प लगाने के भी  निर्देश दिए।

महेश कुमार यदुवंशी 

Related posts

डॉ.पंकज कुमार पाण्डेय के नेतृत्व में पहली बार कौशल प्रतियोगिता का आयोजन किया

Rani Naqvi

गैरसैंण में बनाया जाएगा सेंटर ऑफ एक्सीलेंस, आर्थिकी को मिलेगा बढ़ावा

Samar Khan

जाने क्यों 30 मई ही मनाया जाता है हिंदी पत्रकारिता दिवस, क्या है इसके पीछे का राज

Shubham Gupta