featured बिहार

बिहार चुनावों से पहले गाइड लाइन्स हुईं जारी, जानिए कोरोना के बीच कैसे होंगे चुनाव..

election बिहार चुनावों से पहले गाइड लाइन्स हुईं जारी, जानिए कोरोना के बीच कैसे होंगे चुनाव..

आने वाले दो महीनों में बिहार में विधानसभा चुनाव होने हैं। ऐसे में चुनावों को देखते हुए राजनैतिक पार्टियों में जोड़ तोड़ की राजनीति शुरू हो गई है। इस बीच आज बैठक के बाद बिहार चुनावों के लिए गाइड लाइंस जारी कर दी गई हैं।जिसमें उम्मीदवार सिक्योरिटी मनी ऑनलाइन जमा कर सकेंगे। इसके साथ ही डोर टू डोर कैंपेनिंग के लिए उम्मीदवार के साथ ज्यादा से ज्यादा पांच लोग साथ हो सकते हैं।

voting बिहार चुनावों से पहले गाइड लाइन्स हुईं जारी, जानिए कोरोना के बीच कैसे होंगे चुनाव..
फेस मास्क, सैनिटाइजर, थर्मल स्कैनर, ग्लव्स, फेशियल पीपी किट्स का इस्तेमाल चुनाव प्रक्रिया के दौरान किया जाएगा और सोशल डिस्टेंसिंग का पूरा पालन किया जाएगा।पोलिंग बूथ पर मतदान के दिन सैनिटाइजर के इस्तेमाल के साथ, मास्क और ग्लव्स पहनना होगा। मतगणना में भी ये नियम लागू रहेगा।आपको बता दें, बिहार विधान सभा समेत देशभर की 56 विधान सभा सीटों पर उपचुनाव से जुड़े मसलों पर आज चुनाव आयोग की अहम बैठक की थी। जिसमें तमाम महत्वपूर्ण जानकारियां सामने आयीं।

चुनाव की तारीख और चुनाव कितने चरणों में होगा, चुनाव आयोन ने इसपर अंतिम फैसला नहीं लिया है। लेकिन सूत्रों के अनुसार आयोग बिहार में कम चरण में ही चुनाव कराने के विकल्प का इस्तेमाल कर सकता है। यानि कोरोना काल के बीच बिहार विधान सभा के चुनाव 2 से 3 चरण में हो सकते हैं। बिहार में चुनाव आमतौर पर 5 से 6 चरण में होता है।इसके साथ ही खबर है कि, कोविड से जुड़े प्रोटोकॉल्स का पालन हो इसके लिए 50 फीसदी बूथ बढ़ाए जा सकते हैं। वहीं, मौके पर मतदानकर्मी पीपीई किट पहन कर ड्यूटी करेंगे। साल 2015 के विधानसभा चुनाव में 72,000 बूथ बनाए गए थे। इस बार माना जा रहा है कि मतदान बूथों की संख्या 1 लाख से ज्यादा होगी। वहीं, राजनीतिक दलों द्वारा की जाने वाली सभाओं को लेकर भी आयोग गाइडलाइंस जारी करेगा।

https://www.bharatkhabar.com/after-detention-farooq-abdullah-discuss-jk-agenda/
वहीं बिहार में लगातार कोरोना के मामले बढ़ते जा रहे हैं। पिछले 24 घंटे के दौरान 6 और लोगों की मौत हो जाने के बाद इस वायरस से मरने वालों की संख्या गुरुवार को 574 पहुंच गई. इसके अलावा इस रोग से अब तक संक्रमित हुए लोगों की संख्या बढकर 1,15,210 हो गयी है। बिहार में कोरोना के बढ़ते मामले और चुनावों ने हर किसी का ध्यान बिहार की तरफ खींच लिया है। आपको बता दें इस दौरान बिहार में बाढ़ जैसे हालत भी बने हुए हैं।

Related posts

बहादुरपुर में प्रॉपर्टी डीलर की गोली मारकर हत्या

bharatkhabar

नवजोत सिध्दू ने की राहुल गांधी से मुलाकात, राहुल को दी जन्मदिन की बधाई

Ankit Tripathi

उत्तराखंडः निकाय चुनाव में BJP के प्रत्याशियों ने किया मतदान

mahesh yadav