featured बिहार

नीतीश के साथ मिलकर पति सहित पूरे ससुराल को तबाह करेंगी लालू की बहू …

aishwarya tej pratap 20180419336 नीतीश के साथ मिलकर पति सहित पूरे ससुराल को तबाह करेंगी लालू की बहू ...

बिहार में आने वाले दो महीनों में विधान सभा चुनाव होने हैं। चुनावों से पहले बिहार का सियासी पारा चढ़ चुका है। जहां एक तरफ नीतीश और बीजेपी के सामने अपनी जीत बरकरार करने की चुनौती है तो वहीं दूसरी तरफ लालू की पार्टी आरजेडी और कांग्रेस सहित अन्य विपक्ष दलों के सामने अपने अस्तित्व को बचाने की चुनौती खड़ी है। ऐसे में सभी राजनैतिक दल जोड़ -तोड़ की नीति अपना रहे हैं। ऐसे में लालू के पुराने वफादार और समधी चंद्रिका राय ने नीतीश की जेडीयू का दामन थाम लिया है। इसके साथ ही लालू के बड़े बेटे तेजप्पताप की पत्नी एश्वर्या राय को लेकर बड़ी खबर सामने आ रही है।

lalu yadav नीतीश के साथ मिलकर पति सहित पूरे ससुराल को तबाह करेंगी लालू की बहू ...आरजेडी के कार्यकर्ता और छह बार विधायक रह चुके चंद्रिका राय के जेडीयू में शामिल होने के बाद यह कयास लगाए जा रहे हैं कि क्या उनकी बेटी ऐश्वर्या राय भी जेडीयू खेमे में नजर आएंगी। चंद्रिका राय की बेटी ऐश्वर्या राय के संबंध उनके पति तेजप्रताप यादव और लालू प्रसाद के परिवार से छिपे नहीं है। ऐसे में संभव है कि लालू यादव को बड़ा झटका देने के लिए ऐश्वर्या राय को महुआ विधानसभा सीट से जेडीयू के टिकट पर चुनावी अखाड़े में उतार दिया जाए।

अगर ऐसा होता है तो यह आरजेडी और लालू परिवार के लिए बहुत बड़ा झटका साबित हो सकता है। क्योंकि इससे ना सिर्फ लालू यादव का परिवार टूटेगा बल्कि जनता के बीच यही मैसेज जाएगा कि जो अपने परिवार को नहीं संभाल सकता, वह भला बिहार कैसे संभाल सकता है।
तो वहीं, आरजेडी ने भी बहू से निबटने की तैयारी कर ली है। 2 जुलाई को तेजस्वी यादव ने ऐश्वर्या राय की चचेरी बहन डॉ करिश्मा को आरजेडी में शामिल करवाया था। ऐसे में यह समझना मुश्किल नहीं है कि अगर विधानसभा चुनाव में जेडीयू की ओर से ऐश्वर्या राय को चुनाव में उतारा जाता है तो इसके जवाब में आरजेडी ऐश्वर्या राय के खिलाफ उनकी चचेरी बहन डॉ करिश्मा राय को चुनाव में उतार देगी।

https://www.bharatkhabar.com/will-get-domicile-certificate-by-post-kashmir/
ऐसे में बिहार का सियासी दंगल और भी ज्यादा दिलचस्प हो गया है। हालाकि बिहार की जनता इस समय जिस तरह से कोरोना और बाढ़ को झेल रही है। इन आफतों के बीच बिहार की जनता किसके हाथ में सियासत की चाबी देती है। ये देखना बेहद दिलचस्प होगा।

Related posts

वित्त मंत्री ने किया प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के तहत 3 महीने तक LPG रसोई गैस सिलेंडर मुफ्त देने का ऐलान

Shubham Gupta

बसपा विधायकों ने की बगावत, मायावती पर टिकट बेचने का आरोप

bharatkhabar

कोरोना की वजह से अमरनाथ यात्रा की गई रद्द, जानें कब थी यात्रा ?

pratiyush chaubey