featured उत्तराखंड

रूद्रपुर-गौरीकांड हाईवे विद्याधाम पांचवे दिन भी बंद, बारिश का दौर जारी

uttrakhand 1 रूद्रपुर-गौरीकांड हाईवे विद्याधाम पांचवे दिन भी बंद, बारिश का दौर जारी

रूद्रपुर-गौरीकांड हाईवे विद्याधाम पांचवे दिन भी बंद रहा। यहां लगातार मलबा गिरने से सुधारकार्य में भी काफी दिक्कतें आ रही है।

देहरादून। रूद्रपुर-गौरीकांड हाईवे विद्याधाम पांचवे दिन भी बंद रहा। यहां लगातार मलबा गिरने से सुधारकार्य में भी काफी दिक्कते आ रही है। रूद्रप्रयाग से लेकर केदरानाथ तक घने बादल छाए हुए हैं और बारिश के आसर बने हुए हैं। बता दें कि रूद्रपुर में लगातार बारिश हो रही है। बदरीनाथ हाईवे बंद है। वहीं पिथौरागढ़ में भी पिछले 24 घेंटे से बारिश हो रही है।

बता दें कि नैनिताल जिले में कालाढूंगी कोटाबाग के रास्ते में पेड़ गिर जाने से रास्ता बंद हो गया है। रास्ते को खोलने की कोशिश की जा रही है। उत्तराखंड के लोहाघाट,नैनिताल और रामनगर सहेत इन सभी इलाकों रात से रूक-रूक कर बारिश हो रही है। बृहस्पतिवार को भी विद्याधाम खोलने की कोशिश की गई लेकिन कामयाबी नहीं मिली। यहां पर लगातार भूधंसाव हो रहा है जिसकी वजह से रास्ता बंद हो गया है। वहीं दूसरे क्षेत्र में बारिश के कारण हालात और भी ज्यादा खराब है। उधर भूस्खलन से कई मकानों पर खतरा भी मंडरा रहा है।

https://www.bharatkhabar.com/hearing-in-the-sc-for-the-final-examination-of-the-universities/

वहीं ग्राम प्रधान चांदनी देवी, अमित मैखंडी, प्रवीण ने रास्ते की मरम्मत के लिए केदरानाथ विधायक को पत्र लिखा है। साथ ही इसको लेकर लापरवाही के खिलाफ कार्रवाई करने की भी मांग की है। वहीं सोनप्रयाग-गौरीकुंड के बीच हाईवे साफ होने के बाद केदारनाथ की यात्रा करने वाले यात्रियों ने राहत की सांस ली।

साथ ही मुनकटिया में मलबे की सफाई करने के बाद हाईवे को वाहनों की आवाह जाही के लिए खोल दिया गया है। वहीं दूसरी तरफ एनएच के सहायक अभियंता अनिल बिष्ठ का कहना है कि भूधंसाव के कारण विद्याधाम में सुधार का काम शुरू नही हो पा रहा है। मौसम में सुधार होते ही प्राथमिकता से पुश्ता निर्माण के साथ वायरक्रेट के जरिए हाईवे को दुरुस्त किया जाएगा।

Related posts

राजस्थान में फिर तेज हुई सियासत, सीएम अशोक गहलोत ने गृहमंत्री अमित शाह पर लगाया सरकार गिराने का आरोप

Trinath Mishra

सावधान..आपके पास भी आ सकता है चूरन लेबल वाला 2000 का नकली नोट

shipra saxena

यूपी में विधायकों को 50 हजार तक का ऐपल का आईपैड खरीदने के निर्देश, जानें क्या है पूरा मामला

Aman Sharma