featured जम्मू - कश्मीर

जम्मू कश्मीर में बीजेपी नेता की हत्या के बाद भाजपा के तीन नेताओं ने छोड़ी पार्टी..

bjp

काजीगुंड के अखरा मीर बाजार निवासी भाजपा के सरपंच को गोली मारकर हत्या के कुछ घंटों बाद ही इसी क्षेत्र के भाजपा के तीन स्थानीय नेताओं ने 370 टूटने की सालगिरह पर पार्टी से त्यागपत्र दे दिया। इन नेताओं हकरदार के अध्यक्ष निसार अहमद वानी, देवसर के उपाध्यक्ष सब्जार अहमद पाडर और आशिक हुसैन पाला ने कहा वह नीजि कारणों से इस्तीफा दे रहे हैं।

murder 2 जम्मू कश्मीर में बीजेपी नेता की हत्या के बाद भाजपा के तीन नेताओं ने छोड़ी पार्टी..

वह पार्टी के लिए वक्त नही दे सकते हैं। जानकारों का मानना है कि पांच अगस्त का ही दिन चुनकर इस्तीफा देना एक योजना के तहत उठाया गया कदम है। हालांकि इसी क्षेत्र के एक सरपंच आरिफ अहमद की गोली मारने से खौफ में उक्त नेताओं ने इस्तीफा दिया होगा। इससे भी इंकार नहीं किया जा सकता है।

https://www.bharatkhabar.com/details-of-pm-narendra-modis-program/
उन्होंने इस्तीफा देने के पीछे व्यक्तिगत कारणों का हवाला देते हुए कहा कि अपनी व्यस्तता के कारण वह भाजपा की गतिविधियों को अंजाम देने का समय नहीं निकाल पा रहे हैं। इसीलिए उन्होंने पार्टी छोड़ने का फैसला किया है। आज से हमारा भाजपा से कोई लेना-देना नहीं है। अगर उनकी वजह से किसी को परेशानी हुई है तो वे माफी चाहते हैं।इस खबर ने बीजेपी को बड़ा झटका दिया है। इसके साथ ही सियासी पारा भी चढ़ा दिया है।

Related posts

बिहार: सुशासन सरकार में सुरक्षित नहीं महिलाएं! छेडखानी का एक और वीडियो वारयल

Ankit Tripathi

Breaking News

मिर्जापुरः अब BSP के इस नेता ने दिया इस्तीफा, कहा- नेताओं के मंहगे शौक पूरा करने की हैसियत नहीं

Shailendra Singh