featured यूपी

कुशीनगर की दर्जनों बहुओं ने छोड़ा ससुराल, वजह जान कर आपके होश उड़ जाएंगे

uttar pradesh कुशीनगर की दर्जनों बहुओं ने छोड़ा ससुराल, वजह जान कर आपके होश उड़ जाएंगे

साल 2018 में उत्तर प्रदेश के कुशीनगर को खुले में शौच मुक्त कर दिया गया था। लेकिन सरकार के दावे कुशीनर में जमीनी हकीकत से बहुत दूर है।

कुशीनगर। साल 2018 में उत्तर प्रदेश के कुशीनगर को खुले में शौच मुक्त कर दिया गया था। लेकिन सरकार के दावे कुशीनर में जमीनी हकीकत से बहुत दूर है। शौचालय न होने के बाद जंगल जगदीशपुर टोला भरपटिया की बहुएं ससुराल छोड़कर अपने मायके चली गई। बहुओं को शौचालय न होने की वजह से काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा था। सभी बहुओं का कहना है कि जब तक ससुराल में शौचालय नहीं होगा तब तक हम घर वापस नहीं आएंगे। घुंघट की इस बगावत ने सरकार के स्वच्छ भारत मिशन की सारी पोल खोलकर रख दी है।

वहीं जगदीशपुर गांव भी ओडीएफ हुआ था। लेकिन टोला भरपटिया के ज्यादातर घरों में शौचालय नहीं है। इस मामले में ग्राम प्रधान और जिला पंचायतराज अधिकारी एमआईएस और सूची का हवालादे रहे हैं लेकिन इसमें सवाल ये उठता है कि अगर इन गरीबों का नाम सूची में नहीं आया तो ये क्यों नहीं आया। इसका जवाब किसी के पास नहीं है।

https://www.bharatkhabar.com/ranbirs-humshakal-dies/

बता दें कि कुशीनगर में स्वच्छ भारत मिशन के तहत कुशीनगर जनपद में तकरीबन 4 लाख शौचालय बनने थे। 30 नवंबर को 2018 को ओडीएफ घोषित कर दिया गया था। ओडीएफ का मतलब है कि गांव के शौचालयों को शत प्रतिशत करा दिया गया है। लेकिन कुशीनगर के जंगल जगदीशपुर टोला भरपटिया की बहिओं ने सरकार की इस दावे से पर्दा उठा दिया। ये बहुएं ससुराल का घर छोड़कर अपने मायके चले गई।

साथ ही कुशीनगर में शौचालय की सच सामने लाने वाली बहुओं का कहना है कि गांव में शौचालय न होने के वजह से हमें कई तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ता है। गांव के एक तरफ नाला बहता है औक एक तरफ नहर चल रही है जिसकी वजह से चारो तरफ पानी बहता है। इन्हीं दिक्कतों को देखते हुए हमने फैसला लिया है कि जब तक ससुराल में शौचालय नहीं बन जाता तब तक हम मायके में ही रहेंगे। टोला भरपटिया में करीब 1000 की आबादी है और यहां आधे से ज्यादा तबके के गरीब लोग रहते हैं जिनमें ज्यादातर लोगों के पास शौचालय नहीं है।

Related posts

राजीव गांधी की हत्यारन ने की खुदखुशी की कोशिश, जानिए सालों बाद क्यों उठाया ये कदम..

Rozy Ali

अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल की महिला इकाई का होगा गठन

Shailendra Singh

जेएनयू छात्र नेता लड़ सकते हैं 2019 लोकसभा चुनाव,बिहार से कन्हैया तो J&K से शेहला लड़ सकती हैं चुनाव

rituraj