featured देश

सचिन पायलट की कांग्रेस में होगी वापसी, कांग्रेस ने दिया बड़ा बयान..

राजस्थान पाप की नगरी या रावण की लंका नहीं- सचिन पायलट

राजस्थान का सियासी घमासान थम चुका है। बागी तेवर लिए सचिन पायलट की कांग्रेस ने छुट्टी कर दी है। इस बीच सबसे चौंका देने वाली खबर तब आयी जब सचिन ने बयान दिया कि,, वो कांग्रेस के ही सदस्य हैं और बीजेपी में शामिल नहीं होंगे। इस बीच कांग्रेस की तरफ से भी तेवरों मे नमी आ गई है।कांग्रेस पार्टी की तरफ से सचिन पायलट को फिर से वापस लेने की कोशिशें जारी है। राजस्थान कांग्रेस के इंचार्ज अविनाश पांडे ने आज कहा कि कांग्रेस के दरवाजे उनके लिए हमेशा खुले हैं।

राजस्थान पाप की नगरी या रावण की लंका नहीं- सचिन पायलट
कांग्रेस पार्टी ने सचिन पायलट गुट के 19 विधायकों को नोटिस दिया। पार्टी व्हिप के उल्लंघन पर जवाब मांगा है। 2 दिनों के अंदर जवाब देना होगा। विधानसभा अध्यक्ष फैसला देते हुए इनकी विधायकी भी छीन सकते हैं।राजस्थान में जारी उठापटक के बीच आज सचिन पायलट की प्रेस कॉन्फ्रेंस होनी थी। जिसे कैंसल कर दिया गया। इससे पहले सचिन का एक इंटरव्यू आया है। इसमें वह राजस्थान सीएम अशोक गहलोत पर तरह-तरह के आरोप लगा रहे हैं। सचिन पायलट का कहना है कि उन्होंने सीएम से कोई ज्यादा पावर की मांग नहीं की थी। वह बस जनता के लिए काम करना चाहते थे।

https://www.bharatkhabar.com/delhi-high-court-has-closed-89-app-for-the-army/
सचिन ने फिलहाल ये साफ कर दिया है कि, वो बीजेपी में नहीं जा रहे हैं। लेकिन जिस तरह से कांग्रेस की तरफ से बयान आया है। उसे देखकर लग रह रहा है कि, हो सकता है कांग्रेस में सचिन की दोबारा वापसी हो जाए।

Related posts

Corona Updates: देश में बीते 24 घंटे में कोरोना 2380 नए केस, 56 लोगों की हुई मौत

Neetu Rajbhar

इन 30 जिलों को नहीं मिलेगी लॉकडाउन 4.0 में छूट, रहेगी सख्तियां

Rani Naqvi

UN जाने के बयान पर राकेश टिकैत की सफाई, कहा 22 जुलाई को संसद घेरेंगे

Shailendra Singh