featured उत्तराखंड

देहरादून में हुए दर्दनाक हादसे ने ली कई लोगों की जान..

dehradun 1 1 देहरादून में हुए दर्दनाक हादसे ने ली कई लोगों की जान..

उत्तराखंड के देहरादून में आज बड़ा हादसा हो गया है। यह हादसा देहरादून के चुक्कुवाला इलाके में मंगलवार देर रात एक मकान के गिरने से हुआ। मकान के मलबे के नीचे कई लोगों के दबे होने की आशंका है। अभी तक तीन लोगों को जिंदा निकाला जा चुका है जबकि तीन के शव बरामद हुए हैं। एनडीआरएफ की टीमें घटनास्थल पर रेस्क्यू करने में लगी हैं।

dehradun hadsa 11 देहरादून में हुए दर्दनाक हादसे ने ली कई लोगों की जान..

मकान ढहने की आवाज सुनकर आसपास के तमाम लोग मौके पर पहुंचे। पुलिस और प्रशासन को सूचना दी गई। एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की टीमें मौके पर पहुंचे और राहत कार्य शुरू किया गया।
खबर है कि, एक घर में सो रहे दो परिवार के 06 लोगों की मौत हो गई है।

चुक्कूवाला मोहल्ले में एक व्यक्ति द्वारा प्लाटिंग की जा रही है प्लाटिंग के साइड में ठेकेदार द्वारा मोटी सीमेंट की स्लैब रखी हुई है। रात को हजारों टन वजनी स्लैब मकान के ऊपर गिर गया। पड़ोस में रहने वाले सिद्धार्थ ने बताया कि एकदम रात को तेज आवाज आई। इससे पहले कोई संभल पाता स्लैब मकान के ऊपर गिर गई और मकान के अंदर रहने दो परिवार मकान के नीचे दब गए।

घटाने पूरे इलाके को दहलाकर रख दिया है। मामले की जांच की जा रही है। जो लोग मलवे में फंसे हुए हैं। उन्हें निकाला जा रहा है।

Related posts

आईएमए ने दिए हैं पाकिस्तान से लेकर म्यांमार तक के जनरल

mahesh yadav

स्वतंत्रता दिवस: कोरोना के साथ मनेगा दिवस, सोशल डिस्टेंसिंग और मास्क होगा जरूरी,सेनानियों को दी जाएगी 21 तोपों की सलामी, जाने इसका महत्व

Rahul

गैर गांधी होगा कांग्रेस पार्टी का अगला अध्यक्ष, राहुल गांधी होंगे संसदीय दल के नेता: अय्यर

bharatkhabar