उत्तराखंड

सैलानियों के लिए खुले, घूमने फिरने के सबसे फेवरेट डेस्टिनेशन गोवा, हिमाचल और उत्तराखंड

goa and uttrakhand.jpg 2 सैलानियों के लिए खुले, घूमने फिरने के सबसे फेवरेट डेस्टिनेशन गोवा, हिमाचल और उत्तराखंड

अनलॉक की प्रक्रिया अब पूरे देश में शुरू हो गई है। इस बीच देश में घूमने फिरने के सबसे फेवरेट डेस्टिनेशन गोवा, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड भी सैलानियों के लिए खोल दिए गए हैं।

नई दिल्ली: अनलॉक की प्रक्रिया अब पूरे देश में शुरू हो गई है। इस बीच देश में घूमने फिरने के सबसे फेवरेट डेस्टिनेशन गोवा, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड भी सैलानियों के लिए खोल दिए गए हैं। लॉकडाउन से पक चुके लोग अब दोबारा से इन जगहों पर घूमने की प्लानिंग बना रहे हैं। लेकिन अगर आप भी आने वाले दिनों में यहां हॉलिडे प्लान कर रहे हैं तो पहले ही एंट्री के नियम जान लीजिए। वरना वहां पहुंचने के बाद अच्छी खासी दिक्कत हो सकती है।

बता दें कि गोवा सरकार ने सैलानियों के लिए अपने नियम तय किए हैं। इन नियमों का ध्यान रखना जरूरी है वरना होटल में रात गुजारने की जगह क्वारंटीन सेंटर में दिन कट जाएंगे।

https://www.bharatkhabar.com/police-reached-gangster-vikas-dubeys-wife-in-kanpur/

गोवा के लिए फॉलो करने होंगे ये नियम

– एंट्री के समय आपको कोरोना वायरस टेस्ट रिपोर्ट दिखाना जरूरी है

– साथ ही जिस होटल में रुकेंगे उसकी प्री-बुकिंग (Pre-Booking) होनी जरूरी है

– गोवा पहुंचकर होटल ढूंढने की इजाजत नहीं होगी

– अगर आपने मेडिकल रिपोर्ट साथ नहीं लाए हैं तो राज्य में ही टेस्ट करवाना होगा

– रिपोर्ट अगर पॉजिटिव आया तो गोवा के क्वारंटीन सेंटर में समय बिताना होगा

हिमाचल के लिए हैं थोड़े अलग रूल्स

गोवा से पहले हिमाचल में जाने वाले सैलानियों के लिए नियमों में थोड़ा बदलाव है.

– कोरोना कम से कम तीन दिन पुराना ही टेस्ट रिपोर्ट एंट्री के लिए मान्य

– बस, ट्रेन और फ्लाइटें नहीं चल रही हैं, अपनी कार से ही यात्रा करना होगा

– आपको  http://covid19epass.hp.gov.in से भी ई-पास मिल सकता है

– प्रवेश से पहले अपनी गाड़ी भी रजिस्टर करवाना जरूरी

– कम से कम 5 दिन होटल का किराया देना ही होगा

उत्तराखंड में एंट्री के नियम भी जान ही लीजिए

हिमचाल प्रदेश की तरह ही उत्तराखंड सरकार ने भी कुछ मिलते जुलते ही नियम बनाए हैं

– ऑनलाइन एंट्री पास लेना जरूरी. आप इस लिंक https://smartcity dehradun.uk.gov.in से आवेदन कर सकते हैं.

– कम से कम 7 दिनों के लिए कराना होगा होटल बुकिंग

– बदरीनाथ और केदारनाथ में फिलहाल बाहरी राज्यों के निवासियों की एंट्री नहीं

– हरिद्वार और ऋषिकेश में एंट्री के लिए मिल रही 4 घंटे की अनुमति

Related posts

उत्तराखंडः इन्वेस्टर समिट को लेकर सीएम ने किया तैयारियों का निरीक्षण

mahesh yadav

सीएम त्रिवेंद्र के ड्रीम प्रॉजेक्ट ‘सूर्यधार झील’ का काम पूरा, कल होगा उद्घाटन

Hemant Jaiman

उत्तराखंड में भाजपा के पांचों प्रत्याशी भारी मतों से आगे, हर ओर खुशी का नजारा

bharatkhabar