Breaking News featured उत्तराखंड

सीएम त्रिवेंद्र के ड्रीम प्रॉजेक्ट ‘सूर्यधार झील’ का काम पूरा, कल होगा उद्घाटन

suryadhar lake सीएम त्रिवेंद्र के ड्रीम प्रॉजेक्ट 'सूर्यधार झील' का काम पूरा, कल होगा उद्घाटन

डोईवाला विधानसभा के शीला चौकी में बनी सूर्य धार झील बनकर बिल्कुल तैयार हो चुकी है. इसका उद्धाटन कल यानी 29 नवंबर को सुबह 11 बजे मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत करेंगे. कहा जाता है कि सूर्यधार झील मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत का ड्रीम प्रॉजेक्ट है. मुख्यमंत्री ने सत्ता संभालते ही 2017 में इस प्रॉजेक्ट को पूरा करने की बात कही थी.

झील से जहां पानी की समस्या दूर होगी वहीं पर्यटन के रूप में भी सूर्य धार झील लोगों को अपनी और आकर्षित करेगी क्योंकि इस झील के पानी में लोग नौका विहार का आनंद ले सकेंगे.

सुबह 11 बजे होगा उद्घाटन कार्यक्रम
उद्घाटन कार्यक्रम में सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन रखा गया है. जिसमें उत्तराखंड के प्रसिद्ध जागर सम्राट प्रीतम भरतवाण गढ़वाली भजनों के साथ लोक गीतों से लोगों का मनोरंजन भी करेंगे.

झील के फायदे
झील से 12 महीने पानी पीने के लिये उपलब्द होगा
खेतों की सिंचाई के लिए भी सैकड़ों गांव को पानी मिलेगा
नए टूरिजम डेस्टिनेश के तौर पर भी उभीरेगी
रोजगार का साधन
झील को स्वरोजगार की द्दष्टि मॉडल बनाने पर भी विचार

Related posts

500 और 2000 के बाद अब आएंगे 50 और 20 के नए नोट

Rahul srivastava

कुमार विश्वास ने इशारों-इशारों में केजरीवाल को बताया ”लुटेरा”

Breaking News

अब आपके प्रेम है आजाद, ट्वीट करके कहा ‘शुक्रिया’

shipra saxena