उत्तराखंड

उत्तराखंड में भाजपा के पांचों प्रत्याशी भारी मतों से आगे, हर ओर खुशी का नजारा

bjp won उत्तराखंड में भाजपा के पांचों प्रत्याशी भारी मतों से आगे, हर ओर खुशी का नजारा

एजेंसी, देहरादून। उत्तराखंड की सभी पांच लोकसभा सीटों पर मतगणना गुरुवार सुबह शुरू हो गई। उत्तराखंड की पांच लोकसभा सीटों में से चार पर भाजपा प्रत्याशी आगे चल रहे हैं, जबकि एक सीट पर कांग्रेस प्रत्याशी आगे हैं।
उत्तराखंड में पहले चरण में 11 अप्रैल को मतदान हुआ था। पौड़ी गढ़वाल सीट पर भी भाजपा के राष्ट्रीय सचिव तीरथ सिंह रावत, कांग्रेस के अपने निकटतम प्रतिद्वंदी और मौजूदा भाजपा सांसद भुवन चंद्र खंडूरी के पुत्र मनीष से करीब 3000 मतों से आगे चल रहे हैं। उधमसिंह नगर-नैनीताल सीट पर भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष अजय भट्ट अपने निकटतम प्रतिद्वंदी कांग्रेस महासचिव और पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत से करीब 3000 मतों से आगे हैं।
हालांकि, हरिद्वार से भाजपा के मौजूदा सांसद और पूर्व मुख्यमंत्री रमेश पोखरियाल निशंक कांग्रेस के अपने निकटतम प्रतिद्वंदी अंबरीष कुमार से लगभग 3000 मतों से पीछे चल रहे हैं। नैनीताल लोकसभा सीट पर अजय भट्ट को बढ़त। पहले राउंड में अजय भट्ट को 4300 हरीश रावत को 1082 वोट मिले हैं।
अल्मोड़ा का पहले राउंड का परिणाम, अजय टम्टा करीब 8 हजार वोट से आगे
चमोली में पहले चरण की मतगणना में भाजपा 5396 और कांग्रेस 2909
चमोली में दूसरे चरण की मतगणना में भाजपा 6305 और कांग्रेस 3063
टिहरी गढ़वाल से मौजूदा भाजपा सांसद महारानी राज्यलक्ष्मी शाह भी अपने निकटतम प्रतिद्वंदी कांग्रेस प्रत्याशी और प्रदेश पार्टी अध्यक्ष प्रीतम सिंह से 2000 मतों से आगे चल रही हैं।
अल्मोड़ा से केंद्रीय मंत्री अजय टम्टा अपने निकटतम प्रतिद्वंदी और कांग्रेस से राज्यसभा सांसद प्रदीप टम्टा से करीब 8000 मतों से आगे हैं।
पौड़ी से तीरथ सिंह रावत सबसे आगे
अल्मोड़ा अजय टम्टा—–20061
पौड़ी तीरथ सिंह रावत——32555
हरिद्वार रमेश निशंक——–4658
नैनीताल अजय भट्ट——17190
टिहरी माला राजलक्ष्मी——-14651

Related posts

बदरीनाथ नेशनल हाईवे पर कार हुई दुर्घटना का शिकार, एक की मौत तीन घायल

bharatkhabar

उत्तराखंड में सियासी रार पर दिल्ली दरबार सजा

piyush shukla

बेटी पैदा होने की सूचना मिलते ही दे दिया तलाक, पुलिस ने नहीं लिखी FIR

bharatkhabar