featured दुनिया

आतंकी हमले से बाल-बाल बचा रूस..

terrorist aarest jammu kashmir आतंकी हमले से बाल-बाल बचा रूस..

रूस की खुफिया एजेंसी एफएसबी ने बड़ा खुलासा करते हुए आतंकी घटना की योजना बना रहे आतंकी को पकड़ा है।एफएसबी के अनुसार, 30 साल के एक युवक ने प्रशासनिक इमारतों पर हमला करने की योजना के बारे में बताया है।इस दौरान जांच एजेंसी ने आरोपी के पास से बंदी हथियार, गोला-बारूद, हथगोले और चरमपंथी साहित्य भी जब्त किया है। युवक के पास से मिले दस्तावेजों से पता चलता है कि, वो आतंकी घटनाओं से जुड़ा हुआ है। एफएसबी का कहना है कि, युवके के पास आतंकी गतिविधियों से जुड़े हुए लेख भी मिले हैं।

Russia needs India support for the reconstruction of Afghanistan Putin आतंकी हमले से बाल-बाल बचा रूस..
युवक दहेश से जुड़ा हुआ है। जिसे आईएस, आईएसआईएस, आईएसआईएल, इस्लामिक स्टेट के नाम से भी जाना जाता है। और रूस में ये संगठन प्रतिबंधित है।

https://www.bharatkhabar.com/msdhoni-birthday-wishes/
हिरासत में लिए गये आतंकी का कहना है कि, उनके संगठन ने कसम खायी है कि, वो रूस में बड़ी आतंकी घटना को अंजाम देंगे।
इसकी जानकारी रूस की जांच एजेंसी एफएसबी के एक अधिकारी ने दी है।

सौजन्य स्पूतनिक

Related posts

कौन सा मास्क इस कोरोना काल में है सबसे इफेक्टिव, जानिए मास्क से जुड़ी पूरी जानकारी

Aditya Mishra

श्रीनगर: पुलिस बल पर हमला, 2 जवान शहीद

bharatkhabar

FIFA World Cup 2022 में अपनी फिल्म ‘पठान’ को प्रमोट करेंगे Shahrukh Khan, वीडियो शेयर कर दी जानकारी

Rahul