featured यूपी

गोरखनाथ मंदिर में सावन के पहले सोमवार पर सीएम योगी ने किया भगवान शिव का रुद्राभिषेक

cm yogi.jpg 2 गोरखनाथ मंदिर में सावन के पहले सोमवार पर सीएम योगी ने किया भगवान शिव का रुद्राभिषेक

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गोरखनाथ मंदिर में सावन के पहले सोमवार को भगवान शिव का रुद्राभिषेक किया।

लखनऊ। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गोरखनाथ मंदिर में सावन के पहले सोमवार को भगवान शिव का रुद्राभिषेक किया। सावन के पहले सोमवार के सीएम योगी आदित्यनाथ ने भोलेनाथ का अभिषेक किया।  सीएम योगी दो दिन के गोरखपुर दौरे पर हैं।

यहां सीएम योगी ने सावन के पहले सोमवार को पहले शिवावतारी गुरु गोरक्षनाथ की पूजा अर्चना की उसके बाद उन्होंने मानसरोवर मंदिर में भगवान भोले शंकर का रुद्राभिषेक किया। उन्होंने विश्वशांति के साथ लोक कल्याण की कामना की। वैश्विक बीमारी कोरोना के संक्रमण से वैश्विक आरोग्य की कामना की।

cm yogi 1 गोरखनाथ मंदिर में सावन के पहले सोमवार पर सीएम योगी ने किया भगवान शिव का रुद्राभिषेक

सीएम योगी ने शिवावतारी भगवान गुरु गोरक्षनाथ की पूजा अर्चना की

बता दें कि जगत के पालनहार भगवान की शिव की अराधना के माह सावन के पहले सोमवार को सीएम योगी आदित्यनाथ ने सर्वप्रथम गोरखनाथ मंदिर में शिवावतारी भगवान गुरु गोरक्षनाथ की पूजा अर्चना की। उसके बाद ब्रह्मलीन महंत दिग्विजयनाथ एवं अपने गुरु ब्रह्मलीन महंत अवेद्यनाथ की समाधि पर माथा टेक आशीर्वाद लिया।

 

उसके बाद मानसरोवर मंदिर पहुंचे। यहां उन्होंने सभी देव प्रतिमाओं की पूजा करने के बाद भगवान भोले शंकर का रुद्राभिषेक किया।

https://www.bharatkhabar.com/corona-now-in-danger-of-spreading-this-dangerous-disease-in-china/

वहीं कोविड कॉल में सोशल डिस्टेसिंग का ध्यान रखते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने 11 किलोग्राम पके हुए आम के रस, 11 लीटर दूध, जल, दही, घी, शक्कर, शहद, गंगा जल और गन्ने के रस से देवों के देव महादेव का अभिषेक किया। बेलपत्र, सफेद कमल, लाल कमल, कनेर, समीपत्र, दूब, कुशा, राई, गुड़हल, धतूरा, भांग और श्रीफल चढ़ाया। विधिवत् भगवान भोलेनाथ की आरती उतारी। मानसरोवर मंदिर के बाद सीएम योगी आदित्‍यनाथ ने गोरखनाथ मंदिर में भी रुद्राभिषेक किया।

Related posts

अयोध्या: रामलला के दर्शन करने पहुंचे सतीश मिश्र, पढ़ें पूरी खबर

Shailendra Singh

WHO की चेतावनी, DELTA से भी ज्यादा तेजी से फैल रहा OMICRON,बढ़ेगी मरीजों की संख्या

Rahul

Weather Update: दिल्ली समेत पूरे भारत में जारी है कड़ाके की ठंड का सितम, जानिए मौसम का मिजाज

Neetu Rajbhar