featured धर्म

कट्टरपंथियों के आगे इमरान खान ने टेके घुटने कृष्ण मंदिर पर लगाया बैन..

krishna 1 कट्टरपंथियों के आगे इमरान खान ने टेके घुटने कृष्ण मंदिर पर लगाया बैन..

पाकिस्तान पूरी दुनिया में अपने आतंक और कट्टरपंत के लिए जाना जाता है। यही कारण है कि, दुनियाभर में पाकिस्तान के इन कारनामों की काफी आलोचना होती है। ऐसा ही एक नया कारनामा पाकिस्तान सरकार की तरफ से किया गया है। जिसे जानकर आपको पाकिस्तान में रह रहे लोगों की नापाक सोच पर अफसोस होगा। आपने पाकिस्तान में अल्प संख्यकों के ऊपर हो रहे शोषण की खूब घटनाएं सुनी होंगी। अब ऐसी ही एक और खबर सामने आयी है जिसमें पाकिस्तान सरकार की तरफ से कृष्ण मंदिर बनने पर रोक लगा दी गई है।
पाकिस्‍तान के कैपिटल डिवेलपमेंट अथॉरिटी ने मंदिर बनाने का काम रोक दिया। पाकिस्‍तान सरकार ने अब मंदिर के संबंध में इस्‍लामिक ऑइडियॉलजी काउंसिल से सलाह लेने का फैसला किया है।

emraan 1 1 कट्टरपंथियों के आगे इमरान खान ने टेके घुटने कृष्ण मंदिर पर लगाया बैन..
पाकिस्तान की राजधानी इस्लामाबाद में पहला मंदिर बनाए जाने से पहले ही बवाल शुरू हो गया है। कई कट्टरपंथी धार्मिक संस्थाओं ने सरकार के फैसले का विरोध करते हुए इसे इस्लाम विरोधी करार दिया है। कुछ दिन पहले ही इस मंदिर के निर्माण की आधारशिला रखी गई थी। इसके लिए इमरान खान सरकार ने 10 करोड़ रुपये देने की भी घोषणा की थी।

https://www.bharatkhabar.com/country-needs-to-learn-to-live-with-corona-love-agrawal/
लेकिन अब इन्हीं कट्टरपंथियों की बात मानते हुए इमरान सरकार ने मंदिर पर रोक लगा दी है। इमरान खान ने कट्टरपंथियों के दबाब में आकर फैसला किया है। जिसका पाकिस्तान के अल्प संख्यक काफी विरोध कर रहे हैं।

Related posts

केंद्रीय मंत्रिमंडल का हुआ विस्तार, राष्ट्रपति भवन में चल रहा शपथ ग्रहण समारोह

pratiyush chaubey

अक्षय कुमार ने अलग अंदाज में किया नए साल का स्वागत, ट्विंकल ने 2020 को बताया बुरा साल

Aman Sharma

दरवाजा खुला रहा, दौड़ती रही दिल्ली मेट्रो

Pradeep sharma