featured देश भारत खबर विशेष

देश को कोरोना के साथ जीना सीखना होगा: लव अग्रवाल

corona virus 3 देश को कोरोना के साथ जीना सीखना होगा: लव अग्रवाल

देश में कोरोना वायरस का प्रकोप कम होने का नाम नहीं ले रहा है। कोरोना के मामले दिन पर दिन बढ़ते जा रहे हैं।

नई दिल्ली। देश में कोरोना वायरस का प्रकोप कम होने का नाम नहीं ले रहा है। कोरोना के मामले दिन पर दिन बढ़ते जा रहे हैं। इस वायरस की वैक्सीन को लेकर कई तरह की रिसर्च जारी है। लेकिन अभी तक किसी भी तरह का कोई रिजल्ट नही निकला है। इसको लेकर केंद्र सरकार ने शुक्रवार को कहा कि अब देश को इस बिमारी के साथ रहना सिखना होगा।

स्वास्थ्य मंत्रालय कोरोना को लेकर दैनिक प्रेस कांफ्रेंस की जाती है। कोरोना को लेकर शुक्रवार को भी प्रेस कांफ्रेंस की जिसमें संयुक्त सचिव लव अग्रवाल ने बात की और कहा कि अब हमें कोरोना के साथ जीना सिखना होगा। क्योंकि इस वायरस की वैक्सीन कब तक मिल पाएगी इसके बार में कुछ कहा नहीं जा सकता।

बता दें कि लव अग्रवाल ने कहा कि लोगों को अपने रहने के तरीके में भी बदलाव करना होगा। संयुक्त सचिव के बयान से संकेत मिल रहे हैं कि देश से कोरोना जल्दी से नहीं जाएगा। प्रेस कॉन्फ्रेंस में बोलते हुए लव ने कहा, “आज जरूरी है कि जब हम (लॉकडाउन में) ढील की बात कर रहे हैं।

https://www.bharatkhabar.com/know-what-is-the-significance-of-guru-purnima/

जब हम प्रवासी मजदूरों के वापस आने की बात कर रहे हैं तो एक बहुत बड़ा चैलेंज हमारे सामने हैं जिसे हमें समझाना होगा कि हमें वायरस के साथ रहना सीखना होगा… बहुत जरूरी है कि वायरस से बचने से संबंधित जो गाइडलाइंस हैं हम उन्हें कन्युनिटी में व्यवहार में बदलाव के तौर पर लाएं।”

गाइडलाइंस का पालन करने पर चरम पर नहीं पहुंचेंगे मामले- लव

कोरोना वायरस के खिलाफ इस लड़ाई में लोगों के सहयोग की अपील करते हुए लव ने कहा, “अगर हम क्या करना है और क्या नहीं करना है, इसका पालन करेंगे तो हो सकता है भारत में कोरोना वायरस के मामले चरम पर न पहुंचे।” हर इंसान अगर गाइडलाइंस के हिसाब से अपना जीवन यापने करने लगेगा और जरूरी काम से ही घर से बाहर जाएंगे तो इस संक्रमण को ज्यादा फैलने से रोका जा सकता है।

लव अग्रवाल ने कहा कि अगर हर व्यक्ति मास्क लगाना अनिवार्य कर दे और अपना ख्याल खुद रखना शुरू कर दें और लापरवाही छोड़कर सरकार और डॉक्टरों की सलह मानने लगे तो हम जल्द ही इस वायरस से छूटकारा पा सकते हैं।

Related posts

औषधीय गुणों से भरपूर अनार से दूर होंगी आपकी ये बीमारियां, अनार के ये फायदे जानकर रह जाएंगे हैरान

Saurabh

गाजियाबाद के बाद नोएडा की लिफ्ट में शख्स को पालतू कुत्ते ने काटा, Video आया सामने

Rahul

प्रियंका गांधी ने केंद्र सरकार पर बोला हमला, कहा सरकार ने एक-एक सांस के लिए तरसाया

pratiyush chaubey