featured देश

देश को 15 अगस्त को मिलेगी कोरोना से आजादी , लॉन्च होगी कोरोना की वैक्सीन ?

coronix 1 देश को 15 अगस्त को मिलेगी कोरोना से आजादी , लॉन्च होगी कोरोना की वैक्सीन ?

कोरोना का कहर दुनिया पर बढ़ता ही जा रहा है। तमाम कोशिसों के बाद भी कोरोना की वैक्सीन नहीं बन सकी है। इस बीच खबर आ रही है कि, 15 अगस्त को देश में कोरोना की देसी वैक्सीन लॉन्च हो सकती है।15 अगस्त को कोरोना की वैक्सीन कोवैक्सीन लॉन्च हो सकती है। इस वैक्सीन को फार्मास्यूटिकल कंपनी भारत बायोटेक ने तैयार किया है। भारत बायोटेक और आईसीएमआर की तरफ से वैक्सीन लॉन्चिंग हो सकती है।

corona 1 3 देश को 15 अगस्त को मिलेगी कोरोना से आजादी , लॉन्च होगी कोरोना की वैक्सीन ?
खबरों की मानें तो 7 जुलाई से ह्यूमन ट्रायल के लिए इनरोलमेंट शुरू हो जाएगा। इसके बाद अगर सभी ट्रायल सही हुए थे तो आशा है कि 15 अगस्त तक कोवैक्सीन को लॉन्च किया जा सकता है। सबसे पहले भारत बायोटेक की वैक्सीन मार्केट में आ सकती है।भारत बायोटेक के कोवाक्सिन के बाद अहमदाबाद आधारित जायडस कैडिला हेल्थकेयर के वैक्सीन को मानव परीक्षण के लिए ड्रग्स कंट्रोलर जनरल ऑफ इंडिया को मंजूरी मिल गई है।

https://www.bharatkhabar.com/big-deal-between-india-and-russia-between-india-china-dispute/
कंपनी का वैक्सीन जानवरों पर हुए परीक्षण में सफल रहा है। जिसके बाद काफी उम्मीद बढ़ गई है। हालकि सीधे तौर ये नहीं कहा जा सकता है कि, ये वैक्सीन कोरोना पर कितना असर करेगी। लेकिन इस दवाई को लेकर काफी उम्मीद बढ़ गई है।

Related posts

पेट्रोल-डीजल की बढ़ी कीमतों से जनता पर पड़ी मार, मुंबई में महंगा हुआ ऑटो-टैक्सी का किया, उद्धव सरकार ने लिया फैसला

Yashodhara Virodai

सुप्रीम कोर्ट का फैसला, एससी-एसटी पर जातिगत टिप्पणी करना होगा कानून जर्म

Breaking News

‘भाजपा के लिए अयोध्या में राम मंदिर कभी भी चुनावी एजेंडा नहीं रहा’- महेंद्रनाथ पांडे

rituraj