featured देश

देश को 15 अगस्त को मिलेगी कोरोना से आजादी , लॉन्च होगी कोरोना की वैक्सीन ?

coronix 1 देश को 15 अगस्त को मिलेगी कोरोना से आजादी , लॉन्च होगी कोरोना की वैक्सीन ?

कोरोना का कहर दुनिया पर बढ़ता ही जा रहा है। तमाम कोशिसों के बाद भी कोरोना की वैक्सीन नहीं बन सकी है। इस बीच खबर आ रही है कि, 15 अगस्त को देश में कोरोना की देसी वैक्सीन लॉन्च हो सकती है।15 अगस्त को कोरोना की वैक्सीन कोवैक्सीन लॉन्च हो सकती है। इस वैक्सीन को फार्मास्यूटिकल कंपनी भारत बायोटेक ने तैयार किया है। भारत बायोटेक और आईसीएमआर की तरफ से वैक्सीन लॉन्चिंग हो सकती है।

corona 1 3 देश को 15 अगस्त को मिलेगी कोरोना से आजादी , लॉन्च होगी कोरोना की वैक्सीन ?
खबरों की मानें तो 7 जुलाई से ह्यूमन ट्रायल के लिए इनरोलमेंट शुरू हो जाएगा। इसके बाद अगर सभी ट्रायल सही हुए थे तो आशा है कि 15 अगस्त तक कोवैक्सीन को लॉन्च किया जा सकता है। सबसे पहले भारत बायोटेक की वैक्सीन मार्केट में आ सकती है।भारत बायोटेक के कोवाक्सिन के बाद अहमदाबाद आधारित जायडस कैडिला हेल्थकेयर के वैक्सीन को मानव परीक्षण के लिए ड्रग्स कंट्रोलर जनरल ऑफ इंडिया को मंजूरी मिल गई है।

https://www.bharatkhabar.com/big-deal-between-india-and-russia-between-india-china-dispute/
कंपनी का वैक्सीन जानवरों पर हुए परीक्षण में सफल रहा है। जिसके बाद काफी उम्मीद बढ़ गई है। हालकि सीधे तौर ये नहीं कहा जा सकता है कि, ये वैक्सीन कोरोना पर कितना असर करेगी। लेकिन इस दवाई को लेकर काफी उम्मीद बढ़ गई है।

Related posts

पुलिस रिपोर्ट में सामने आया पंचकूला हिंसा का सच, यूं भड़काई हिंसा

Pradeep sharma

CBI Raid: सीबीआई ने 20 राज्यों में 56 जगहों पर की छापेमारी, चाइल्ड सेक्सुअल पोर्नोग्राफी है मामला

Rahul

राष्ट्रपति चुनाव के लिए पीएम मोदी की संसदीय बैठक खत्म, सांसदों को किया तलब

Srishti vishwakarma