featured देश

अनलॉक 2 में 1 जुलाई के क्या-क्या खुलेगा?, कल शाम 4 बजे पीएम मोदी का संबोधन..

PM MODI 3 अनलॉक 2 में 1 जुलाई के क्या-क्या खुलेगा?, कल शाम 4 बजे पीएम मोदी का संबोधन..

देश में धीरे-धीरे कोरोना के चलते लगाये गये लॉकडाउन को लेकर खोलने की प्रक्रिया जारी कर दी गई है। 1 जुलाई से अनलॉक 2 शुरू हो रहा है। जिसको लेकर गृहमंत्रालय की तरफ से गाइड लान्स जारी कर दी गई हैं।जिसमें कई गतिविधियों में छूट होगी लेकिन पाबंदियों के साथ. कंटेनमेंट जोन में सख्ती रहेगी जबकि कंटेनमेंट जोन से बाहर के इलाकों में छूट दी जाएगी। नई गाइडलाइंस 1 जुलाई से प्रभावी होंगी।
चरणबद्ध तरीके से गतिविधयों को शुरू करने काम अनलॉक-1 में ही कर दिया गया था। अनलॉक-2 में भी इसे आगे बढ़ाया जाएगा। अनलॉक-2 की गाइडलाइंस अलग-अलग क्षेत्रों के लोगों से परामर्श लेने के बाद जारी की गई हैं। इसमें राज्य, संघ शासित प्रदेश और केंद्र मंत्रालय व उसके विभाग भी शामिल हैं।lockdown 1 अनलॉक 2 में 1 जुलाई के क्या-क्या खुलेगा?, कल शाम 4 बजे पीएम मोदी का संबोधन..

सीमित संख्या में घरेलू उड़ानों और सवारी ट्रेनों की अनुमति दी गई है. इनका संचालन आगे भी जारी रहेगा। रात्रि कर्फ्यू का समय बदला गया है और अब यह रात 10 बजे से सुबह 5 बजे तक होगा। इंडस्ट्रियल यूनिट, राष्ट्रीय और प्रादेशिक हाइवे पर लोगों की आवाजाही और माल की ढुलाई, कारगो के लोडिंग और अनलोडिंग, बस, ट्रेन, प्लेन से उतरने के बाद लोगों का अपने गंतव्य की ओर जाने को लेकर भी रात्रि कर्फ्यू में छूट दी गई है।

दुकानों में 5 लोग से ज्यादा भी जुट सकते हैं लेकिन इसके लिए सोशल डिस्टेंसिंग का पूरा ख्याल रखना होगा। 15 जुलाई से केंद्र और राज्य सरकारों की ट्रेनिंग इंस्टीट्यूट शुरू हो सकेंगी। इसके लिए सरकार की ओर से एसओपी जारी की जाएगी। अलग-अलग प्रदेश सरकारों के साथ परामर्श के बाद फैसला हुआ कि स्कूल-कॉलेज और कोचिंग संस्थान 31 जुलाई तक बंद रखे जाएंगे।

तो वहीं कल शाम 4 बजे पीएम मोदी देश को संबोधित करने जा रहे हैं।देश में जारी कोरोना संकट और चीन के साथ तनातनी के बीच कल शाम 4 बजे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी राष्ट्र को संबोधित करेंगे।प्रधानमंत्री कार्यालय ने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी है। पीएम मोदी का यह संबोधन लद्दाख के गलवान घाटी में चीन के साथ सीमा पर जारी तनातनी के बीच होगा।

प्रधानमंत्री के राष्ट्र के नाम संबोधन से पहले एक अहम कदम भारत सरकार ने लिया है और आज 59 चीनी एप्स को प्रतिबंधित कर दिया है। इसमें टिकटॉक, यूसी ब्राउजर जैसी बड़ी-बड़ी चाइनीज एप शामिल हैं। इन्हें आईटी एक्ट 2000 के तहत बैन किया गया है।इसके अलावा कल भारत और चीन के बीच कमांडर लेवल की तीसरे दौर की वार्ता भी है. कल सुबह 10.30 बजे से ये मीटिंग शुरू होगी और इसमें दोनों देश एलएसी पर तनाव कम करने को लेकर भी बातचीत कर सकते हैं। इसके अलावा ये भी खबर आई है कि हिंद महासागर में भारत ने सर्विलांस बढ़ा दिया है. माना जा रहा है कि इससे एक तरह से चीन को संदेश दिया जा रहा है कि भारत अपनी सरहद पर पूरी तरह सतर्क है।

https://www.bharatkhabar.com/iran-issued-arrest-warrant-for-donald-trump/

कल दिन बेहद अहम बताया जा रहा है। क्योंकि 1 जुलाई से देश में अनल़ॉक डाउन 2 की शुरूआत हो रही है। तो वहीं चीन के साथ भारत का एलएसी पर विवाद बढ़ता जा रहा है।

Related posts

पाकिस्‍तान की जेल में कैद रहे 70 साल के शमसुद्दीन लौटे भारत, परिवार से मिलकर हुए भावुक

Samar Khan

दिल्ली के सीएम केजरीवील ने अन्ना हजारे को दी जन्मदिन की बधाई

Srishti vishwakarma

BRD अस्पताल में छाया मौत का साया, थोड़ी देर में गोरखपुर पहुंचेंगे सीएम

Pradeep sharma