featured दुनिया

ईरान ने डोनाल्ड ट्रम्प के खिलाफ जारी किया गिरफ्तारी वारंट, अब जेल जाएंगे ट्रंप?

trump 2 1 ईरान ने डोनाल्ड ट्रम्प के खिलाफ जारी किया गिरफ्तारी वारंट, अब जेल जाएंगे ट्रंप?

अमेरिका के राष्ट्रपति डानाल्ड ट्रंप बुरी तरह से विवाद में फंस गये हैं। ईरानी जनरल कासिम सुलेमानी की मौत को लेकर अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के लिए गिरफ्तारी वारंट जारी किया है। तेहरान के अभियोजक अली अलकासीमहर ने डोनाल्ड ट्रंप और 35 लोगों पर शीर्ष ईरानी जनरल की हत्या में शामिल रहने का आरोप लगाते हुए इंटरपोल से मदद मांगी है। तेहरान के प्रॉसिक्यूटर अली अलकसिमेर ने सोमवार को कहा है कि ईरान का ट्रंप और 30 से ज्यादा दूसरे लोगों पर आरोप है कि 3 जनवरी को हुए हमले में वे शामिल थे जिसमें सुलेमानी की मौत हो गई थी। इन लोगों पर हत्या और आतंकवाद का आरोप लगाया गया है। अली ने ट्रंप के अलावा बाकी लोगों में से किसी की पहचान नहीं जाहिर की है और दावा किया है कि ट्रंप का राष्ट्रपति पद का कार्यकाल खत्म होने के बाद भी उन्हें सजा दिलाने की कोशिश जारी रहेगी।

sulemani 1 ईरान ने डोनाल्ड ट्रम्प के खिलाफ जारी किया गिरफ्तारी वारंट, अब जेल जाएंगे ट्रंप?

अली ने यह भी कहा है कि ईरान ने ट्रंप और बाकी ‘आरोपियों’ के लिए इंटरपोल का उच्चस्तरीय रेड नोटिस जारी करने की अपील की है ताकि इन लोगों की लोकेशन पता करके गिरफ्तारी की जा सके। फिलहाल माना जा रहा है कि इंटरपोल ऐसा कुछ नहीं करेगा क्योंकि उसके निर्देशों में कहा गया है कि ‘राजनीतिक प्रकृति की गतिविधियों में इंटरपोल शामिल नहीं हो सकता है।’

ईरान ने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का गिरफ्तारी वारंट कासिम के मारे जाने के करीब 6 महीने बाद जारी किया है।ईरान संग तनातनी के बीच अमेरिका ने सैन्य कार्रवाई की थी। इस दौरान अमेरिकी स्ट्राइक में ईरानी रिवोल्यूशनरी गार्ड के वरिष्ठ जनरल और कुद्स फोर्स कमांडर कासिम सुलेमानी की 3 जनवरी को मौत हो गई थी।

https://www.bharatkhabar.com/6-rafale-aircraft-to-reach-ambala-from-france/

ईरान ने जिसका जिम्मेदार अमेरिका को ठहराया है। अब इसी को लेकर ईरान ने ट्रंप के खिलाफ नोटिस जारी किया है।

सौजन्य स्पूतनिक

Related posts

पांच साल से छोटे बच्चों को स्क्रीन पर रोज 60 मिनट से अधिक नहीं बिताना चाहिए: डब्ल्यूएचओ

bharatkhabar

WWT20- आज आयरलैंड को मात देकर सेमीफाइनल में पहुंचना चाहेगी टीम इंडिया

mahesh yadav

‘आईएसआई के ठिकानों को ध्वस्त करना, भारत-बांग्लादेश की प्राथमिकता’

Rahul srivastava