featured बिज़नेस

मारुति माइक्रो एसयूवी कार पर मिल रही हजारों की छूट, जल्दी करें नहीं तो ऑफर हाथ से निकल जाएगा

मारूति सूजुकी मारुति माइक्रो एसयूवी कार पर मिल रही हजारों की छूट, जल्दी करें नहीं तो ऑफर हाथ से निकल जाएगा

ऑटो निर्माता वाहनों की बिक्री को बढ़ाने के लिए कई आकर्षक ऑफर्स लेकर आ रहे हैं।

नई दिल्ली। ऑटो निर्माता वाहनों की बिक्री को बढ़ाने के लिए कई आकर्षक ऑफर्स लेकर आ रहे हैं। लॉकडाउन के दौरान ऑटोमोबाइल उद्योग पर काफी बुरा असर पड़ा। जिससे वाहनों की बिक्री बहुत कम हो गई। अनलॉक लागू होने के बाद लोग घरों से बाहर निकलने लगे हैं। और व्यक्तिगत आवाजाही के लिए सार्वजनकि परिवहन की बजाए निजी वाहनों को तवज्जो दे रहे हैं। ऐसे में ऑटो निर्माताओं को वाहनों की बिक्री के पटरी पर लौट आने की उम्मीद है।

बता दें कि एंट्री लेवल छोटी कारों पर ज्यादा डिस्काउंट दिया जा रहा है। देश की सबसे बड़ी कार कंपनी Maruti Suzuki (मारुति सुजुकी) इस महीने अपनी माइक्रो एसयूवी कार S-Presso (एस-प्रेसो) की खरीद पर 48,000 रुपये की छूट दे रही है। इस ऑफर के तहत मारुति सुजुकी एस-प्रेसो कार खरीदने पर 20,000 रुपये का नगद डिस्काउंट और 20,000 रुपये का एक्सचेंज बोनस दिया जा रहा है। इसके अलावा 8 हजार रुपये का अतिरिक्त लाभ भी मिल रहा है जिसमें ऐक्सेसरीज, कॉर्पोरेट डिस्काउंट शामिल हैं। Maruti Suzuki S-Presso की दिल्ली में एक्स-शोरूम कीमत 3.69 लाख रुपये से शुरू होती है जो 4.91 लाख रुपये तक जाती है।

मारूति सूजुकी.jpg 2 मारुति माइक्रो एसयूवी कार पर मिल रही हजारों की छूट, जल्दी करें नहीं तो ऑफर हाथ से निकल जाएगा

https://www.bharatkhabar.com/let-the-sun-be-seen-on-the-sky-before-the-solar-eclipse/

इंजन और स्पेशिफिकेशन

मारुति एस-प्रेसो को 5वीं जेनरेशन हार्टेक्ट प्लैटफॉर्म पर आधारित है, जिसका उत्पादन भारत में किया जा रहा है। इस कार का दक्षिण अमेरिका, अफ्रीका और एशिया के बाजारों में निर्यात किया जा रहा है। मारुति एस-प्रेसो में ऑल्टो k10 वाला 1.0-लीटर पेट्रोल इंजन मिलता है। यह इंजन 5,500 rpm पर 67 bhp का पावर और 3,500 rpm पर 90 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। इसके साथ 5-स्पीड मैन्युअल गियरबॉक्स और एजीएस ऑटोमेटेड मैन्युअल ट्रांसमिशन का विकल्प मिलता है।

फीचर्स

एस-प्रेसो में अपने सेगमेंट के हिसाब से कई फीचर्स मिलते हैं। कार में मारुति का लेटेस्ट 7.0-इंच स्मार्टप्ले स्टूडियो इन्फोटनमेंट सिस्टम दिया गया है, जो ऐंड्रॉयड ऑटो और ऐपल कारप्ले सपॉर्ट के साथ आता है। इस माइक्रो एसयूवी कार में सुरक्षा के लिहाज से डुअल-एयबैग्स, एबीएस, रियर पार्किंग सेंसर्स, स्पीड सेंसिंग डोर लॉकिंग और सीटबेल्ट रिमाइंडर जैसे फीचर्स मिलते हैं। वहीं बेस मॉडल में सिर्फ ड्राइवर साइड एयरबैग मिलता है।

वेरिएंट्स और रंग

मारुति सुज़ुकी एस-प्रेसो सिर्फ पेट्रोल वेरिएंट में उपलब्ध कराई गई है। कंपनी ने एस-प्रेसो को चार वेरिएंट्स – Std, LXI, VXI, और VXI+ में उतारा है। मारुति सुज़ुकी एस-प्रेसो 6 रंग में उपलब्ध है। इनमें बिल्कुल नए रंग स्टैरी ब्ल्यू और सिजल ऑरेंज शामिल हैं। माइलेज मारुति एस-प्रेसो के Std और LXI वेरिएंट में 21.4 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज मिलता है। वहीं VXI और VXI+ वेरिएंट में 21.7 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज मिलता है।

एस-प्रेसो का CNG मॉडल जल्द

मारुति ने 2020 Auto Expo (2020 ऑटो एक्सपो) में S-Presso S-CNG मॉडल को प्रदर्शित किया था। हरियाणा के मानेसर स्थित प्लांट में काम फिर से शुरू होने के साथ ही S-Presso CNG का उत्पादन शुरू हो गया है। उम्मीद की जा रही है कि यह जल्द ही देश भर के शोरूमों तक पहुंच जाएगी और इसे लॉन्च किया जाएगा।

Related posts

अविश्वास प्रस्ताव से कुछ घंटे पहले शिवसेना ने मोदी सरकार को तगड़ा झटका दिया

Rani Naqvi

पंचकूला पुलिस के हाथ लगी डेरा की हार्ड डिस्क, खिलेंगे प्रॉपर्टी के राज

Rani Naqvi

पीएम ने किया युवा महोत्सव को संबोधित, कहा- ग्रेटर नोएडा है ”मिनी भारत”

Breaking News