featured दुनिया

ब्रिटेन में लेबर पार्टी की महिला सांसद जो कॉक्स की हत्या

Jo Cox 01 ब्रिटेन में लेबर पार्टी की महिला सांसद जो कॉक्स की हत्या

नई दिल्ली। ब्रिटेन में विपक्षी लेबर पार्टी की 41 वर्षीय महिला सांसद जो कॉक्स पर उत्तरी इंग्लैंड स्थित उनके संसदीय क्षेत्र में गोली और चाकू से हमला किया गया, जिससे उनकी मौत हो गई। जो कॉक्स पर चुनावी क्षेत्र में एक सभा के दौरान हमला हुआ। हमलावर ने उन्हें उनपर पहले चाकू से वार किया उसके बाद गोली मार दी।

Jo Cox 01

वेस्ट यॉर्कशायर पुलिस ने 52 साल के एक व्यक्ति को गिरफ्तार करने की पुष्टि की है। उसके पास से बंदूक सहित कई हथियार जब्त किए गए हैं।

Jo Cox

जो कॉक्स पिछले साल ही सांसद चुनी गई थीं। उनके तीन और पांच साल के दो बच्चे हैं। ब्रिटेन के अखबार डेली मेल के मुताबिक सांसद बनने के बाद पिछले तीन महीने से जो कॉक्स को धमकियां मिल रही थी। काक्स देश में 23 जून को होने वाले जनमत संग्रह से पहले ब्रिटेन के यूरोपीय संघ में बने रहने का समर्थन कर रही थीं।

Related posts

अगर किसी हिन्दू राष्ट्र में मुस्लिमों के लिए जगह नहीं, तो वह हिन्दुत्व भी नहीं: मोहन भागवत

Rani Naqvi

मेरठिया गैंगस्टर और पति की हत्यारन निशा की लव स्टोरी किसी फिल्म से कम नहीं, रजत मर्डर का केस के सबसे दिलचस्प पहलू को जानें..

Mamta Gautam

Cannes Film Festival -पहले ही दिन जीता कंगना रनौत ने लोगों का दिल

mohini kushwaha