featured देश

जम्मू-कश्मीर के शोपियां में 8 आतंकी ढेर, साल में अब तक 100 आतंकियों मार गिराया गया

जम्मू कश्मीर में आतंकियों और सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़ जम्मू-कश्मीर के शोपियां में 8 आतंकी ढेर, साल में अब तक 100 आतंकियों मार गिराया गया

जम्मू-कश्मीर में इस साल सुरक्षाबलों के हाथ से 100 से ज्यादा आतंकी मारे गए हैं। गुरूवार से बीते 24 घंटे में 2 अलग-अलग मुठभेड़ में 8 आतंकियों को मार गिराया गया।

श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर में इस साल सुरक्षाबलों के हाथ से 100 से ज्यादा आतंकी मारे गए हैं। गुरूवार से बीते 24 घंटे में 2 अलग-अलग मुठभेड़ में 8 आतंकियों को मार गिराया गया। सुरक्षाबलों ने शोपियां में 5 आतंकी मारे गए। 2 आतंकी मस्जिद में घुस गए थे। जिन्हे सुबह मार गिराया गया।

बता दें कि शोपियां जिले में बंदपावा इलाके में आतंकियों और सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़ जारी है। जिसके बाद शुक्रवार को भी एक आतंकी को मार गिराया है। सुरक्षाबलों का कहना है कि इलाके में अभी भी आतंकी छिपे हो सकता हैं। जिसकी वजह से ऑपरेशन चलाया जा रहा है। फिलहाल फायरिंग बंद है।

वहीं जम्मू-कश्मीर पुलिस के अफसर का कहना है कि शोपियां मुठभेड़ में चार आतंकियों की लाश बरामद कर ली गई है, लेकिन अभी पांचवें आतंकी की लाश की खोज की जा रही है। आतंकियों के छिपे होने के इनपुट के बाद पुलिस, आर्मी की 44 आरआर और सीआरपीएफ ने सर्च ऑपरेशन चलाया था। जम्मू-कश्मीर पुलिस के डीजीपी दिलबाग सिंह का कहना है कि शोपियां के अलावा मेज पंपोर में तीन आतंकियों को मार गिराय गया है। मस्जिद में घुसे दोनों आतंकियों को भी मार गिराया गया है। फिलहाल, इलाके में सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है।

https://www.bharatkhabar.com/china-frees-10-soldiers-including-2-major-from-india/

गौरतलब है कि सुरक्षाबलों के लिए शोपियां और पंपोर मुठभेड़ बड़ी कामयाबी है। पिछले दो हफ्ते के अंदर सुरक्षाबलों ने करीब दो दर्जन आतंकियों को ढेर कर दिया है। अगर पूरे साल की बात की जाए तो अब तक 100 से अधिक आतंकी मारे गए हैं। सुरक्षाबलों का आतंकियों पर कड़ा प्रहार जारी है।

Related posts

पहली बार राज्यसभा सदस्य बने अमित शाह, स्मृति ईरानी ने संस्कृत में ली शपथ

Pradeep sharma

UP: अगस्‍त क्रांति दिवस से इन जिलों में पिछड़ा वर्ग सम्मेलन करेगी सपा

Shailendra Singh

छत्तीसगढ़ में 12वीं की परीक्षा आज से शुरू, घर बैठे एग्जाम देंगे छात्र

Rahul