featured देश

तेजस्वी-मीसा ने खोला लालू यादव के तीसरे बेटे का राज, कौन है तरूण यादव जिसके नाम खरीदी गई थी जमीन

मीसा तेजस्वी तेजस्वी-मीसा ने खोला लालू यादव के तीसरे बेटे का राज, कौन है तरूण यादव जिसके नाम खरीदी गई थी जमीन

बिहार  में राजनीतिक भूचाल मचा हुआ है। गुरुवार को राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के जन्मदिन पर जदयू ने लालू के तीसरे बेटे के नाम को लेकर कई खुलासे किए और पूछा कि लालू यादव

पटना। बिहार  में राजनीतिक भूचाल मचा हुआ है। गुरुवार को राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के जन्मदिन पर जदयू ने लालू के तीसरे बेटे के नाम को लेकर कई खुलासे किए और पूछा कि लालू यादव अपने तीसरे बेटे तरूण यादव जिसके नाम पर जमीन रजिस्ट्री कराई गई है, उसके बारे में जनता को बताएं। जनता तो ये जानती है कि लालू के दो ही बेटे हैं, तेजप्रताप और तेजस्वी यादव ऐसे में तरूण यादव कौन हैं? उनके बारे में बताएं।

जदयू के इस आरोप पर आज तेजस्वी यादव और उनकी बड़ी बेटी मीसा भारती ने बड़ा खुलासा करते हुए कहा है कि तेजस्वी का निक नेम तरूण है और ये सभी जानते हैं। तेजस्वी ने कहा कि मैं जब क्रिकेट खेलता था तो सभी दोस्तों को पता है कि मेरा नाम तरूण है। जैसे तेजप्रताप भैया का निकनेम तेजू है वैसे ही मेरा नाम तरूण है। मैं ही तरूण यादव हूं। ये परिवार के एक-एक सदस्य, बाहर के लोगों को, मेरे दोस्तों को, सबको मालूम है।

जदयू नेता नीरज कुमार ने प्रेस कांफ्रेंस कर लालू से पूछा था कि बेनामी संपत्ति वाले दस्तावेज पर एक तरूण यादव का नाम लिखा है, तो बताएं कि ये तरूण यादव कौन हैं? उनके नाम से आपने जमीन खरीदी और तरूण यादव के पिता का नाम लालू यादव लिखा है, ऐसे में सवाल उठता है कि ये शख्स है कौन?

https://www.bharatkhabar.com/political-pare-caught-in-rajasthan/

इस मामले पर मीसा भारती ने जदयू पर आरोप लगाया और कहा कि इस तरह की घटिया राजनीति बिहार में हो रही है। लोग अब हमारे परिवार पर निजी हमले करने में लग गए हैं। घर में लोग प्यार से किसी को भी अलग नाम से बुलाते हैं और तेजस्वी का ये नाम है और सभी जानते हैं। ये सुनकर आश्चर्य होता है कि ये कैसी राजनीति हो रही है। मेरे पिताजी का जन्मदिन था, उसी दिन इस तरह की बातें।

Related posts

संबोधनः पीएम ने रामचरित मानस के दोहे के माध्यम से अलर्ट रहने का दिया संदेश

Trinath Mishra

बाबा विश्वनाथ की नगरी में कोरोना का कहर, डीएम, कमिश्नर ने दी ये सलाह

Aditya Mishra

व्हाट्सऐप के जरिए मुकदमा चलाने पर सुप्रीम कोर्ट को निचली अदालत पर आया गुस्सा

mahesh yadav