Breaking News featured देश भारत खबर विशेष

संबोधनः पीएम ने रामचरित मानस के दोहे के माध्यम से अलर्ट रहने का दिया संदेश

c2767c07 5066 4dec b54d b3ac419f8d96 संबोधनः पीएम ने रामचरित मानस के दोहे के माध्यम से अलर्ट रहने का दिया संदेश

नई दिल्ली। कोरोना काल में प्रधानमंत्री इस राष्ट्र के नाम 7वां संबोधन कर रहे हैं। यह अनलाॅक के बाद प्रधानमंत्री का राष्ट्र के नाम पहला संबोधन है। पीएम ने इस 12 मिनट के संबोधन के दौरान कहा कि जनता कर्फ्यू  से लेकर अब तक सब को आर्थिक स्थिति पर भारी असर पड़ा है। कोरोना के चलते त्यौहार के मौसम में बाजार में रोनक लौटी है। आगे कहा कि भारत में कोरोना रिकवरी सबसे ज्यादा है। देश में लगभग 12 हजार क्वारटिंन सेंटर हैं। वहीं 2000 लेंब में कोरोना टेंस्टिग हो रही है। हमारे देश में लगभग 90 लाख बेड हैं।

बता दें कि पीएम ने कहा कि जब तक कोरोना वैक्सीन नहीं आ जाती तब तक हमें कमजोर नहीं होना है, हमें इससे बचाव करना चाहिए। भारत में भी कई वैक्सीन पर काम चल रहा है। कोरोना वैक्सीन जैसे ही आएगी वैसे ही एक-एक नागरिक तक कैसे वैक्सीन पहुंचे उसके लिए काम किए जा रहे है। रामचरित मानस का दोहा सुनाकर पीएम सभी को अल्र्ट कर रहे हैं। शत्रु और बीमारी को कभी कमजोर नहीं समझना चाहिए। आगे कहा कि सर्तकता बरतेंगें तो खुशियां बनी रहेंगी। वहीं पीएम मोदी ने नवरात्र, दशहरा, दिपावली, गुरू नानक जयंती समेत सभी त्यौहारों की सभी देशवासियों को हार्दिक शुभकामनांए दी हैं। इसी के साथ पीएम नरेंद्र मोदी ने समय-समय पर हाथ धोने, मास्क लगाने और दो गज दूरी बनाए रखने की अपील की है। जब तक सफलता पूरी नही तब तक लापरवाही बिल्कुल भी न बरतें। भारत आज जिस संभली हुई स्थिति में है उसे हमें बिगड़ने नहीं देना है। इसी बीच कहा कि लाॅकडाउन हटा है वायरस नहीं।
इसी के साथ पीएम ने कहा कि थोड़ी सी लापरवाही खुशियों को धूमिल कर सकती है। आगेे कहा कि ध्यान रखिए आज अमेरिका हो, या फिर यूरोप के दूसरे देश इन देशों में कोरोना के मामले मि हो रहे थे, लेकिन फिर अचानक बिगड़ने लगे। तो हमें सावधनी बरतनी चाहिए। इसी के साथ सेवा परमो धर्मः के मंत्र पर चलते हुए हमारे डाॅक्टर, नर्स, हेल्थ वक्र्स इतनी बड़ी आबादी की निस्वार्थ सेवा कर रहे हैं।

Related posts

19th Asian Games: 19वें एशियाई खेलों के लिए भारतीय सीनियर टीम की घोषणा, अलीगढ़ के रिंकू सिंह हुआ चयन

Rahul

भारत ने किया सबसे ताकतवर मिसाइल का सफल परीक्षण, जानें ब्रह्मोस की खासियत

Trinath Mishra

टोक्यो पैरालिंपिक्स: भाविनाबेन पटेल ने रचा इतिहास, भारत को दिलाया पहला सिल्वर मेडल

Rahul