featured मध्यप्रदेश राज्य

ज्योतिरादित्य सिंधिया और उनकी मां माधवी राजे सिंधिया को हुआ कोरोना, दोनों की रिपोर्ट आई पॉजिटिव

ज्योतिरादित्य सिंधिया

देश में कोरोना के मरीज दिन पर दिन बढ़ते जा रहे हैं। इसकी चपेट में आम लोगों से लेकर खास लोग सभी आ रहे हैं।

नई दिल्ली। देश में कोरोना के मरीज दिन पर दिन बढ़ते जा रहे हैं। इसकी चपेट में आम लोगों से लेकर खास लोग सभी आ रहे हैं। हाल ही में भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया और उनकी मां माधवी राजे सिंधिया को कोरोना हो गया है। दोनों को दिल्ली के मैक्स हॉस्पिटल में एडमिट कराया गया है। सिंधिया को गले में खराश और बुखार की शिकायत थी। इसके बाद उनका कोरोना टेस्ट किया गय। जिसके बाद ये पता चला कि उनको और उनकी मां को कोरोना हुआ है।

 

https://www.bharatkhabar.com/is-virat-kohli-really-going-to-divorce-anushka/

बताया जा रहा है कि ज्योतिरादित्य सिंधिया और उनकी मां माधवी राजे सिंधिया को चार दिन पहले मैक्स साकेत में एडमिट कराया गया है। ज्योतिरादित्य सिंधिया में कोरोना के सिम्टम्स थे, लेकिन उनकी मां में कोई लक्षण नहीं थे। आज दोनों का टेस्ट रिपोर्ट पॉजिटिव आया है। अब दोनों का इलाज चल रहा है। दोनों मां बेटे को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जहां उनका इलाज चल रहा है।

 

बता दें कि इसको लेकर राजदीप सरदिसाई ने उनकी सेहत को लेकर ट्विट किया और जल्द उनके ठीक होने की भी दुआ की है। सरदिसाई ने भी अपने ट्विटर अकाउंट पर इस बात की पुष्टी की है कि ज्योतिरादित्य सिंधिया और उनकी मां को कोरोना हो गया। साथ ही उन्होंने लिखा कि हम उनके जल्द स्वस्थ होने की कामना करते हैं।

Related posts

बिग बॉस से निकलने के बाद मेकओवर ने बदली सपना की लाइफस्टाइल, देखें फोटो

mohini kushwaha

आतंकियों ने पांच गैर कश्मीरी श्रमिकों को गोलियों से भूनकर उतारा मौत के घाट

Rani Naqvi

सुरेश प्रभु ने की रूस कंपनियों के लिए फास्ट-ट्रैक, एकल खिड़की सुविधा की घोषणा

mahesh yadav