featured #Meerut यूपी

मेरठ मेडिकल कॉलेज में आई ट्रू नेट मशीन, 1 मिनट में होगी कोरोना की जांच

meerut 4 मेरठ मेडिकल कॉलेज में आई ट्रू नेट मशीन, 1 मिनट में होगी कोरोना की जांच

मेरठ में कोरोना के मरीजों की बढ़ती तादात को देखते हुए मेरठ मेडिकल कॉलेज में ट्रू नेट मशीन आई है। ये मशीन एक मिनट में कोरोना के मरीज की जांच करेगी।

मेरठ। मेरठ में कोरोना के मरीजों की बढ़ती तादात को देखते हुए मेरठ मेडिकल कॉलेज में ट्रू नेट मशीन आई है। ये मशीन एक मिनट में कोरोना के मरीज की जांच करेगी। ये मशीन इस हफ्ते में चालू हो जाएगी। जांच के मामले मे केजीएमयू के बाद मेडिकल मेरठ दूसरा अस्पताल है। इन अस्पतालों में सबसे ज्यादा कोरोना के मरीजों का इलाज हुआ है।

बता दें कि जिले में कोरोना के मरीज बढ़ते ही जा रहे है। आंकड़ा 90 तक पहुंच गया है, जबकि एक्टिव 61 केस है और 28 ठीक भी हो चुके है। लगातार फैलते संक्रमण को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग के डॉक्टरों पर भी वर्कलोड ज्यादा हो गया है। संदिग्धों के नमूने लेकर जांच के लिए कभी मेरठ, तो कभी नोएडा भिजवाएं जा रहे है। शासन ने परेशानी को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग के ट्रू-नेट मशीन उपलब्ध कराई है। जिसके माध्यम से जिले में हर रोज 20-25 लोगों की कोरोना की जांच कर सकेंगे। अभी इसका ट्रायल किया गया है।

https://www.bharatkhabar.com/is-virat-kohli-really-going-to-divorce-anushka/

वहीं रिपोर्ट से संतुष्ट होंगे तो आगे इसी से जांच होगी। ब्लड बैंक के प्रभारी डॉ. अनुराग, पैथोलॉजिस्ट डॉ. रमाकांत शुक्ला को इसकी जिम्मेदारी दी गई है। ये दोनों जिम्मेदारी से कार्य करेंगे। डिप्टी सीएमओ डॉ. यशवीर सिंह ने बताया कि टीबी विभाग में ट्रू-नेट मशीन लगा दी गई है। दो डॉक्टर यहां तैनात रहेंगे। हर रोज 20-25 लोगों की कोरोना की जांच करेंगे। अभी ट्रायल चल रहा है। ज्यादा नमूने वहीं रूटीन की तरह मेरठ या नोएडा भेजे जाएंगे।

Related posts

पीएम मोदी की इस पहल से ‘बनारसी लंगड़ा’ को मिली नई पहचान, यूरोपीय देशों में दिखा असर

Shailendra Singh

आज बसंत पंचमी पर करे मां सरस्वती की पूजा, यहां जाने शुभ मुहूर्त और विधि

Rahul

लॉकडाउन के चलते अब गुजरात के सूरत में बड़ी संख्या में मजदूरों ने किया हंगामा

Rani Naqvi