पंजाब

किसानों के वोटों के लिए “आप” का नया दांव

Kejriwal to Ravi Shankar AAP stands with PM but why BJP is in tension किसानों के वोटों के लिए "आप" का नया दांव

बठिंडा। पंजाब में विधान सभा चुनावों को लेकर सियासी दलों की धमाचौकड़ी का खेल जारी है।आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल किसानों को लिखकर देंगे कि वे किसानों का कर्ज माफ करेंगे। पार्टी की ओर से 21 अक्टूबर से पंजाब में यह मुहिम शुरू करने जा है।

kejriwal-to-ravi-shankar-aap-stands-with-pm-but-why-bjp-is-in-tension

इस दौरान आम आदमी पार्टी के वालंटियर किसानों के घर जाकर कर्ज माफी संकल्प पत्र भरवाएंगे। इसमें किसान का विवरण किसान की ओर से पत्र में भर कर दिया जाएगा और इसमें उनके पास कितनी जमीन है व कितना कर्जा है? ये जानकारी किसान अपने हस्ताक्षर कर आप वालंटियर को देगा और आप की ओर प्रिंटेड पत्र में केजरीवाल की ओर से कर्ज माफ करने का वादा करने की रसीद दी जाएगी।

पंजाब में किसानों के वोट बैंक को रिझाने की आप से लेकर कांग्रेस तक पुरजोर कोशिश कर रही है। एक तरफ कांग्रेस वादों के फेरिस्त लेकर मैदान में है तो वहीं भाजपा भी इससे पीछे नही अब अरविंद केजरीवाल ने गारंटी का दावा कर किसान वोटों पर राजनीति का रंग और भी चढ़ा दिया है।

Related posts

सेना को मिली बड़ी सफलता, सरहद पर पाक हेरोइन तस्करों का किया भंडाफोड़

Breaking News

किसानों की कर्ज माफी को लेकर जाखड़ ने साधा विपक्षी दलों पर निशाना

Breaking News

अकाली दल की मांग, सरकार रणजीत और गिल आयोग को करे भंग

Breaking News