featured दुनिया

कामवासना बूझने के लिए चप्पलों से करता था सेक्स, खुलासा होने पर 126 जोड़ी चप्पले हुई बरामद..

sex 2 1 कामवासना बूझने के लिए चप्पलों से करता था सेक्स, खुलासा होने पर 126 जोड़ी चप्पले हुई बरामद..

आपने दरिंदगी की एक से बढ़कर एक हानी सुनी होगी और देखी भी होगी। लेकिन एक शख्स ने पूरी दुनिया को उस वक्त चौंका दिया।

sex 1 1 कामवासना बूझने के लिए चप्पलों से करता था सेक्स, खुलासा होने पर 126 जोड़ी चप्पले हुई बरामद..

जब उसने पैर में पहनने वाली चप्पलों के साथ सेक्स करने बात कबूली। मामला सामने आते ही पूरा इलाके में सनसनी फैल गई।

और लोग सोचने लगे चप्पलो से कोई कैसे सेक्स कर सकता है।चलिए आपको ऐसी ही सिरफिरे हवस में अंधे आदमी की पूरी कहानी बताते हैं। थीरपट कालिया थाईलैंड से एक बड़ा ही अजीब मामला सामने आया है।

यहां एक 24 वर्षीय शख्स को पड़ोसियों की शिकायत के बाद पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। बताया गया वर्षीय थीरपट कालिया को पुलिस ने तब गिरफ्तार किया ।

पुलिस के मुताबिक, इस शख्स को पहले भी गिरफ्तार किया जा चुका है। पिछले साल उसे तब अरेस्ट किया गया था, जब उसने शहर के दूसरे जिला में चप्पलें चुराई थीं।

लोगों की शिकायत के बाद पुलिसवालों ने सीसीटीवी खंगाले और चप्पल चुराने वाले युवक को पहचान लिया।

इसके बाद 24 मई की दोपहर पुलिस शख्स के घर पहुंची और 126 जोड़ी जूते-चप्पल बरामद किए, जिन्हें वह चुराकर लाया था। उसके 2 साल के कलेक्शन में कई तरह के ब्रांड और रंग के चप्पलें शामिल थीं, जिन्हें अच्छे से यूज किया गया था।

आरोपी युवक ने चप्पलें चुराने की बात मान ली। साथ ही, उसने बताया कि वह उन चप्पलों को घर में पहनकर घूमता और कुछ घंटे पहनने के बाद उन्हें गले से लगाता, चूमता और अपने शरीर पर मलता। ऐसा कर वो हर एक चप्पल के साथ सेक्स भी करता था।

वह बारी-बारी से हर चप्पल के साथ ऐसा करके उन्हें फेंक देता और नई चप्पलों की तलाश में जुट जाता।

https://www.bharatkhabar.com/passengers-traveling-in-special-train-bringing-back-the-citizens-of-jammu-and-kashmir-decreased/
मामला सामने आते ही थाइलैंड के लोगों के साथ दुनिया का सिर चकरा गया है। और लोगों के मन में सवाल उठने लगे हैं कि, कामवासना शांत करने के लिए कोई इस हद तक भी जा सकता है।

Related posts

Kishor Upadhyay joins BJP: भाजपा में शामिल हुए कांग्रेस के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष किशोर उपाध्याय, टिहरी से लड़ेंगे चुनाव

Neetu Rajbhar

कोलंबिया के राष्ट्रपति जुआन ने ग्रहण किया शांति नोबेल पुरस्कार

Rahul srivastava

2050 तक दुनिया की आबादी हो जाएगी 10 अरब

bharatkhabar