दुनिया

कोलंबिया के राष्ट्रपति जुआन ने ग्रहण किया शांति नोबेल पुरस्कार

Colombian President Juan कोलंबिया के राष्ट्रपति जुआन ने ग्रहण किया शांति नोबेल पुरस्कार

ओस्लो| कोलंबिया के राष्ट्रपति जुआन मैनुअल सांतोस ने शनिवार को ओस्लो में एक समारोह के दौरान शांति का नोबेल पुरस्कार ग्रहण किया। उनके प्रयास से देश में पांच दशक तक चले गृहयुद्ध का अंत हुआ है। समाचार एजेंसी सिन्हुआ की एक रिपोर्ट के मुताबिक, ओस्लो सिटी हॉल में आयोजित समारोह में सांतोस ने एक मेडल, एक व्यक्तिगत डिप्लोमा तथा 870,000 डॉलर ग्रहण किए।colombian-president-juan

नॉर्वे नोबेल कमेटी के उपाध्यक्ष बेरित रीस-एंडरसन ने कहा, “पुरस्कार राष्ट्रपति सांतोस को अकेले दिया गया। लेकिन यह कोलंबिया के लोगों के लिए भी है।राष्ट्रपति जुआन मैनुअल सांतोस को वर्ष 2016 का शांति का नोबेल पुरस्कार देने की घोषणा बीते सात अक्टूबर में की गई थी।

Related posts

श्रीलंका में बुर्का पहनने पर लग सकता है पूर्ण प्रतिबंध, जानें और कौन सा कानून बनेगा

bharatkhabar

प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान नेतन्याहू की बात सुनकर हंसी से लोट-पोट हुए लोग

Pradeep sharma

ट्रंप ने सोशल मीडिया पर खिल्ली उड़ने के बाद बदला लोगो

bharatkhabar