featured देश

सैलून वाले को लापरवाही दिखाना पड़ा भारी, 18 लोगों के काटे बाल कोरोना रिपोर्ट आयी तो मचा बवाल..

hair 1 सैलून वाले को लापरवाही दिखाना पड़ा भारी, 18 लोगों के काटे बाल कोरोना रिपोर्ट आयी तो मचा बवाल..

कोरोना का कहर दुनियाभर में जारी है। कोरोना को रोकने के लिए भारत में भी हर तरह से पर्यास किए जा रहे हैं। लेकिन फिर भई कोरोना थमने का नाम नहीं ले रहा है।

corona 2 2 सैलून वाले को लापरवाही दिखाना पड़ा भारी, 18 लोगों के काटे बाल कोरोना रिपोर्ट आयी तो मचा बवाल..
इस बीच लोगों की लापरवाही भी खूब सामने आ रही है। ऐसी ही लापरवाही दिखाना सैलून वाले को उस वक्त भारी पड़ गया जब उसने रिपोर्ट आने से पहले ही सैलून खओलकर 18 लोगों के बाल काट दिए।

शाम को जब रिपोर्ट आयी तो सौलून वाला कोरोना पॉजीटिव निकला जिसके बाद कोहराम मच गया।

मामला राजस्थान के भादवासिया जगह का है। सैलून संचालक के कोरोना संक्रमित पाए जाने के बाद क्षेत्र में हड़कंप मच गया।

सोमवार को सैलून खोलने से पहले इसका सैंपल लिया गया था। रात को जांच रिपोर्ट आने से पहले वह करीब 18 से ज्यादा लोगों के बाल काट चुका था।

देर रात जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आने पर उसे अस्पताल ले जाया गया। अब उससे बाल कटवाने वाले लोगों को तलाश कर उनके सैंपल लिए जा रहे हैं।

भदवासिया क्षेत्र में सैलून चलाने वाला व्यक्ति रविवार को अपने गांव से जोधपुर पहुंचा। सोमवार सुबह उसका सैंपल लिया गया। सैंपल देने के बाद रिपोर्ट का इंतजार किए बगैर उसने अपनी सैलून खोल दी।

सैलून खुलते ही क्षेत्र के लोग बड़ी संख्या में बाल कटवाने पहुंच गए। बगैर कोई सावधानी बरते उसने 18 से अधिक लोगों के बाल काट दिए।

https://www.bharatkhabar.com/ajay-devgan-said-this-about-sonu-sood-on-the-help-of-laborers/

इस इलाके में अब तक 1200 लोग पॉजीटिव पाये जा चुके है। अचानक से इस तरह का एक और मामला सामने आने से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई।

Related posts

IIT Kanpur ने किया अमेरिकी कंपनी से करार, इन क्षेत्रों में मिलकर होगा काम

Aditya Mishra

आयुष मंत्रालय ने फ्रंटलाइन वॉरियर्स को बांटे आयुष रक्षा किट

pratiyush chaubey

यूपी: विधान परिषद की 13 सीटों पर चुनाव, अखिलेश का कार्यकाल भी खत्म

lucknow bureua