featured मनोरंजन

मरने के बाद भी पाकिस्तान की टॉप मॉडल को क्यों पड़ रहीं गालियां?

zara 2 मरने के बाद भी पाकिस्तान की टॉप मॉडल को क्यों पड़ रहीं गालियां?

तीन दिन पहले पाकिस्तान के करांची शहर में हुए विमान हादसे ने पूरी दुनिया को हिला कर रख दिया था। प्लेक्रेश में 100 से ज्यादा लोगों की मौत हुई थी। इस दुख भरी खबर के बाद दुनिया के कई लोगों ने अपना दुख व्यकत किया।

zara 3 मरने के बाद भी पाकिस्तान की टॉप मॉडल को क्यों पड़ रहीं गालियां?
लेकिन इस बीच पाकिस्तान में एक ऐसी घटना घटि जिसने सबको हिला कर रख दिया। जिसके चर्च सोशल मीडिया पर भी खूब हो रही हैं।

जहां एक तरफ प्लेन क्रेश में मरने वाले लोगों के प्रति लोग दुख जता रहे हैं तो वहीं दूसरी तरफ पाकिस्तान के कट्टपंथी टॉप मॉल जारा आबिद की मौत के बाद खूब गालियां दे रहे हैं और अश्लील बाते बोल रहे हैं।

आबिद को मरने के बाद भी उनके कपड़ों और लाइफस्टाइल को लेकर खरीखोटी सुनाई जा रही है। ट्रोलर्स के तादाद और फूहड़ कमेंट्स के कारण आबिद के सोशल मी़डिया अकाउंट्स को डिएक्टिवेट करना पड़ा है।

प्लेन क्रैश के बाद जारा आबिद के जिंदा बचने की अफवाहें भी जमकर उड़ीं, लेकिन बाद में उनके परिवारजनों ने कंफर्म किया कि 28 वर्षीय इस मॉडल की मौत हो चुकी है।

जिसके बाद धार्मिक कट्टरपंथी उन्हें मरने के बाद भी सजा भुगतने की बददुआ दे रहे हैं।
गलत-गलत बाते लिख रहे हैं। तो वहीं दूसरा बड़ा तबका उनके बचाव में तर आया है।

https://www.bharatkhabar.com/ajay-devgan-said-this-about-sonu-sood-on-the-help-of-laborers/
लेकिन पाकिस्तान के लोगों ने जिस तरह से सोशल मीडिया पर गंद फैलाई है उससे उनकी गंदी सोच साफ नजर आती है।

Related posts

कोरोना के बीच खुले रेड लाइट एरिया लेकिन किसिंग पर लगा पूरी तरह से बैन..

Mamta Gautam

लखनऊ: सरेआम भाजपा नेता की हत्या, नाराज कार्यकर्ताओं ने किया जमकर हंगामा

mahesh yadav

दिल्ली विश्वविद्यालय छात्र संघ चुनाव 2019 की मतगणना शुरू, जाने अब तक का रूझान

Rani Naqvi