featured देश यूपी राज्य

लखनऊ: सरेआम भाजपा नेता की हत्या, नाराज कार्यकर्ताओं ने किया जमकर हंगामा

bjp

नई दिल्ली: लखनऊ में सोमवार रात भारतीय जनता युवा मोर्चा (BJYM) के नेता की चाकू से गोद कर सरेआम हत्या कर दी गई. मृतक की पहचान अमीनाबाद निवासी प्रत्यूष मणि त्रिपाठी (36) के तौर पर हुई है और यह घटना बादशाहनगर रेलवे क्रॉसिंग के पास की है.

bjp

हत्यारों को तत्काल गिरफ्तार करने की मांग

सरेआम BJYM नेता की हत्या से नाराज कार्यकर्ताओं ने किंग जॉर्ज मेडिकल कॉलेज ट्रॉमा सेंटर में जमकर बवाल काटा. प्रदर्शनकारी लखनऊ के एसएसपी कलानिधि नैथानी के इस्तीफे की मांग कर रहे थे. कार्यकर्ताओं की मांग थी कि BJYM नेता  प्रत्यूष मणि त्रिपाठी के परिवार को मुआवजे के तौर पर 50 लाख रुपया दिया जाए, साथ ही उनके हत्यारों को तत्काल गिरफ्तार किया जाए.

भाजपा नेता ने की थी सुरक्षा की मांग

प्रदर्शनकारियों का दावा था कि 25 नवंबर को बदमाशों ने त्रिपाठी पर हमला किया था लेकिन पुलिस ने मामले को गंभीरता से नहीं लिया. साथ ही त्रिपाठी ने इसकी शिकायत एसएसपी नैथानी से भी की थी और सुरक्षा की मांग की थी.

महानगर थाने के सीओ संतोष कुमार सिंह का कहना है कि उन्हें रात 10.30 बजे यह सूचना मिली कि एक व्यक्ति का एक्सिडेंट हो गया है. जब पुलिस वहां पहुंची तब ट्रैक के पास त्रिपाठी का खून से सना शरीर मिला और पुलिस उन्हें केजीएमयू ट्रॉमा सेंटर ले गई. जहां डाक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.

सिंह ने बताया कि त्रिपाठी के शरीर पर चोट के निशान थें लेकिन पोस्टमॉर्टम के बाद ही मौत की असली वजह स्पष्ट होगी. वहीं लखनऊ के एसएसपी कलानिधि नैथानी ने कहा कि त्रिपाठी के करीबीयों द्वारा बताए गए नाम के आधान पर पुलिस हत्यारों को पकड़ने का प्रयास कर रही है.

Related posts

तालिबान सरकार को दिया गया अंतिम रूप, अफगानिस्तान के इलाकों में फिर हुई लड़ाई

Nitin Gupta

राजस्थानः नेत्रहीन बालिकाओं ने संगीत की धारा बहाई

mahesh yadav

हरियाली तीज पर किस समय होंगे ठाकुर श्री बांके बिहारी जी के दर्शन, यहां देखें सेवा दर्शन एवं आरती का समय

Rahul