featured दुनिया

कोरोना के बीच खुले रेड लाइट एरिया लेकिन किसिंग पर लगा पूरी तरह से बैन..

sex 2 कोरोना के बीच खुले रेड लाइट एरिया लेकिन किसिंग पर लगा पूरी तरह से बैन..

कोरोना वायरस करीब 6 महीने से दुनिया पर मौत बरसा रहा है। लाख कोशिशों के बाद भी कोरोना की दवाई नहीं बन सकी है। लेकिन कोरोना से बचने के लिए लगाये गये लॉकडाउन में धीरे-धीरे छूट दी जा रही है। जिसको देखते हुए रेड लाइड एरिया भी खोल दिए गये हैं। क्योंकि कोरोना का कहर इन बदनाम मोहल्लों में सबसे ज्यादा फैलने का खतरा था। इसलिए सेक्स वर्कस का काम भी रूका हुआ था। लेकिन नीदरलैंड ने खास शर्तों के साथ रेड लाइट एरिया को खोलने के आदेश दे दिये हैं।

red light 1 कोरोना के बीच खुले रेड लाइट एरिया लेकिन किसिंग पर लगा पूरी तरह से बैन..
नीदरलैंद में कोरोना वायरस के संक्रमण की दर में कमी आई है. हालांकि यहां कोरोना से मरने वालों की 6,000 से ज्यादा है। प्रशासन ने वेश्यालयों को सितंबर से दोबारा खोलने की घोषणा की थी लेकिन इसे एक जुलाई से बहाल कर दिया गया है।वेश्यालयों के दोबारा शुरू होते ही इन इलाकों के खूब साफ-सफाई का ध्यान रखा जा रहा है। ऐसा इसलिए भी किया जा रहा है क्योंकि यह दूसरे धंधों की तरह सामान्य भी नहीं है। इन इलाकों में पहुंचने वाले सभी ग्राहकों में कोविड-19 के संक्रमण के लक्षणों की जांच की जाएगी और उन्हें किसिंग करने की आजादी नहीं होगी। क्योंकि कोरोना फैलने का खतरा किस से ज्याद बढ़ सकता है। इसलिए सरकार की तरफ से जारी आ देश में साफ तौर पर कहा गया है कि, कोई भी सेक्स वर्कर अपने ग्राहक को किस न करने दे।

https://www.bharatkhabar.com/shooting-start-of-upcoming-movie-akshay-kumar/

आपको बता दें नीदरलैंड में रेड लाइट एरिया सितंबर में खोलने के आदेश थे। लेकिन सेक्स वर्कस की हालत को देखते हुए यहां पर समय से पहले ही रेड लाइट एरिया को खोल दिया गया है।

Related posts

दो बार तीन लाख से अधिक कोविड टीकाकरण करने वाला पहला राज्य बना उत्तर प्रदेश

sushil kumar

चीन में कोरोना वायरस से खौफ, अमेरिका-भारत में भी जारी हुआ अलर्ट

Rani Naqvi

महेश भट्ट की मौत की झूठी खबर पर भड़की पूजा भट्ट, शेयर की तस्वीर

Rani Naqvi