featured मनोरंजन

अपनी इन हरकतों की वजह से अभी तो टिक-टॉक की रेटिंग ही गिरी है, लेकिन क्या अब हो जाएगा बैन?

tiktok 2 अपनी इन हरकतों की वजह से अभी तो टिक-टॉक की रेटिंग ही गिरी है, लेकिन क्या अब हो जाएगा बैन?

चीइनीज एप टिक-टॉक अपनी वीडियों के चलते देश ही नहीं दुनिया में खूब इस्तेमाल किया जाता है। लेकिन क्या आप जानते हैं। भारत में टिक का इस्तेमाल करने वाले लोग दुनिया के किसी भी हिस्से से सबसे ज्यादा हैं।

tik tok 1 अपनी इन हरकतों की वजह से अभी तो टिक-टॉक की रेटिंग ही गिरी है, लेकिन क्या अब हो जाएगा बैन?
आपको जानकर हैरानी होगी की भारत में टिक टॉक का इस्तेमाल 40 प्रतिशत से ज्यादा लोग करते हैं।

लेकिन अब टिक-टॉक को लेकर एक बड़ी खबर आ रही है। जिसने यूजर्स का दिल तोड़ दिया है।

जितनी तेज़ी से ऐप का इस्तेमाल बढ़ा है उतनी ही तेज़ी से अब इस ऐप की रेटिंग गूगल प्ले स्टोर पर घट गई है।

जी हां, अब तक गूगल प्ले स्टोर पर टिकटॉक की रेटिंग 4.0 थी, लेकिन अचानक इस ऐप की गूगल प्ले स्टोर रेटिंग 2.0 हो गई है। आखिर क्या वजह है जो भारत में सबसे ज्यादा इस्तेमाल हो रही ऐप की रेटिंग इस तरह अचानक से कम हो गई है।

सबसे लेटेस्ट वजह है, ट्विटर पर ट्रेंड होता #BanTikToklnlndia हैशटैग। दरअसल, यह ट्विटर ट्रेंड फैज़ल सिद्दिकी के एक वीडियो के बाद काफी वायरल हो गया है।

फैज़ल सिद्दिकी एक टिकटॉक स्टार है, जिन्हें लाखों यूज़र्स फॉलो करते हैं। सोमवार को अचानक उनका एक वीडियो ट्विटर पर वायरल हुआ, इस वीडियो के जरिए उन पर आरोप लगा है कि वह ‘एसिड अटैक’ को ग्लोरिफाई करते दिखे हैं।

जैसे ही वीडियो ट्विटर पर ट्रेंड हुआ, राष्‍ट्रीय महिला आयोग ने इसके खिलाफ टिकटॉक इंडिया और महाराष्ट्र पुलिस को पत्र लिखकर तुरंत कार्रवाई की मांग कर डाली। इसके बाद टिकटॉक ऐप को बैन करने की मांग उठने लगी।

इसके साथ ही टिक टॉक की गिरती रेटिंग का एक कारण ये है कि, बीते दिनों यूट्यूब प्लैटफॉर्म पर रोस्ट करने वाले कैरीमिनाटी यानी अजय नागर ने एक रोस्ट वीडियो बनाया था।

इस वीडियो में कैरी ने एक टिकटॉकर को रोस्ट किया था। हालांकि इस विवाद में कैरी को टिकटॉक स्टार ने ही घसीटा था लेकिन बाद में इसका परिणाम कहीं न कहीं कैरीमिनाटी को ही भुगतना पड़ा है।

https://www.bharatkhabar.com/japan-preparing-itself-for-war-with-china/

क्योंकि उनकी वीडियो को यूट्यूब ने डिलिट कर दिया। जिसके बाद कई सारे यूट्यूबर्स कैरी के सपोर्ट में उतर आये। और टिक टॉक को बैन करने की आवाज उठाने लगे।
जिसका खामियाजा कहीं न कही टिक टॉक को भुगतना पड़ रहा है।

Related posts

अल्मोड़ा: चार दिवसीय कार्यशाला का आयोजन, क्षेत्रीय संस्कृति को बढ़ावा देना लक्ष्य, नामी चित्रकार लेंगे हिस्सा

Saurabh

बिना यात्रियों के ही 103 किलोमीटर तक सरपट दौड़ती रही ट्रेन, जानिए क्या है पूरा मामला

Aditya Mishra

मुद्रा कोष का दावा: भारत की अर्थव्यवस्था 7.4 फीसदी से 7.8 फीसदी होने का अनुमान

lucknow bureua