featured देश

मजबूर मजदूरों की मदद के लिए सड़कों पर उतरे राहुल गांधी, पैदल चल रहे मजदूरों की ऐसे कर रहे मदद..

rahul 1 मजबूर मजदूरों की मदद के लिए सड़कों पर उतरे राहुल गांधी, पैदल चल रहे मजदूरों की ऐसे कर रहे मदद..

कोरोना वायरस के चलते जब से लॉकडाउन लगा है तब से लगातर सरकार की तरफ से तमाम एलान करने के बाद भी प्रवासी मजदूर पैदल ही पलायन कर रहे हैं।

rahul 2 मजबूर मजदूरों की मदद के लिए सड़कों पर उतरे राहुल गांधी, पैदल चल रहे मजदूरों की ऐसे कर रहे मदद..
पलायन करते इन मजदूरों की कहानी जो भी सुन रहा है उसका दिल दर्द से भर आ रहा है।
जिंदगी के लिए पैदल ही लंबा सफर परिवार सहित तय करते इन मजदूरों की मदद के लिए हाथ तो बहुत उठ रहे हैं, लेकिन जमीनी हकीकत कुछ और ही सामने आ रही है।

इस स्थिति के बीच आज कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष और वायनाड से सांसद राहुल गांधी प्रवासी मजदूरों से मिलने पहुंचे।

आपको बता दें आज राहुल गांधी दिल्ली में प्रवासी मजदूरों से मिलने सुखदेव विहार फ्लाईओवर पर पहुंचे।

मजदूरों ने राहुल से अपना दर्द साझा किया। राहुल गांधी के आने के बाद दिल्ली कांग्रेस अध्यक्ष अनिल चौधरी और युवा कांग्रेस अध्यक्ष श्रीनिवास मजदूरों के पास आए और उन्हें कार से भेजा।

राहुल के जाने के बाद एक मजदूर ने कहा, ”राहुल गांधी ने मुझसे पूछा कि कहां जाना है, मैंने कहा कि गांव जाना है, पता बता दिया. इस पर उन्होंने कहा कि ठीक है…व्यवस्था करके…वहां तक छोड़ देंगे।

हम रास्ते में चले जा रहे थे, वे अचानक आ गए। हम लोग रुक गए और थोड़ी बातचीत हो गई।
इस दौरान राहुल गांधी ने हमारा दर्द सुना।

https://www.bharatkhabar.com/russian-boy-who-claims-he-was-born-on-mars-boriska-kipriyanovich/

जिसके बाद राहुल गांधी के प्रवासी मजदूरों के साथ खूब फोटो वायरल हो रहे हैं। जिसको लेकर सोशल मीडिया पर काफी चर्चा हो रही है।

Related posts

क्या भारत आने वक्त में झेलेगा एतिहासिक बिजली संकट, कोयला भंडार में आई गंभीर कमी

Rani Naqvi

अटल, मनमोहन, प्रतिभा, प्रणब को खाली करने पड़ सकते हैं अपने सरकारी बंगले

Breaking News

निगम चुनावः आप पार्टी ने बदले 14 उम्मीदवार

kumari ashu