featured दुनिया

पाकिस्तान की काली करतूत आयी सामने, परमाणु बम बनाने वाले अपने ही वैज्ञानिक को दे रहा मौत से बत्तर सजा..

pakistan 1 पाकिस्तान की काली करतूत आयी सामने, परमाणु बम बनाने वाले अपने ही वैज्ञानिक को दे रहा मौत से बत्तर सजा..

पाकिस्तान अपनी नापक हरकतों की वजह से दुनियाभर में जाना जाता है। पाकिस्तान कई बार आंतकी घटनाओं को अंजाम देने के चक्कर में ब्लैक लिस्ट होते होते बचा है। लेकिन फिर भी वो अपनी नापाक हरकतों से बाज नहीं आ रहा है।

Abdul kadeer khan पाकिस्तान की काली करतूत आयी सामने, परमाणु बम बनाने वाले अपने ही वैज्ञानिक को दे रहा मौत से बत्तर सजा..
इस बीच गरीबी से मरते पाकिस्तान की एक और काली करतूत सामेन आयी है। जिसे सुनकर आपके होश उड़ जाएंगे।

आपको जानकर हैरानी होगी कि, जिस वैज्ञानिक ने पाकिस्तान को परमाणु बम जैसी ताकत दी उसी पाकिस्तान ने अपने वैज्ञानिक को मौत से बत्तर सजा दे रहा है।

आपको बता दें, परमाणु बम बनाने का 2004 में खुलासा करने वाले पाकिस्तान वैज्ञानिक अब्दुल कादिर ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका दाखिल की और यह आरोप लगाए हैं कि सरकारी एजेंसी ने उन्हें कैद कर रखा है।

उन्होंने आरोप लगाया है कि आजादी से उनके घूमने से जुड़े उनके केस को लेकर याचिका तक दाखिल नहीं करने दी जा रही है।

पाकिस्तान के परमाणु कार्यक्रम में जनक कहे जाने वाले कादिर खान को परमाणु प्रसार की बात स्वीकार करने के बाद पद से हटा दिया गया था।

पाकिस्तान ने पड़ोसी भारत से होड़ करते हुए 1998 में पहले एटम बम का परीक्षण किया था। खान को जब से पद से हटाया गया है तभी से वह भारी सुरक्षा के बीच इस्लामाबाद एक इलाके में अलग-थलग रहते हैं।

हालांकि, प्रशासन का कहना है कि उन्हें सुरक्षा कारणों से इस तरह से रखा गया है।

अलजजीरा की रिपोर्ट के मुताबिक, कादिर खान ने को सुप्रीम कोर्ट में हस्तलिखित नोट में लिखा, ‘मुझे कैदियों की तरह रखा गया और न तो घूमने की आजादी है और न ही किसी से मिलने की।’

खान ने पिछले साल भी एक याचिका दाखिल की थी जिसमें उन्होंने कहा था कि अदालत के आदेश के बावजूद उन्हें निगरानी में रखा जा रहा है और उन्हें शारीरिक क्षति का भय है।

https://www.bharatkhabar.com/russian-boy-who-claims-he-was-born-on-mars-boriska-kipriyanovich/
84 साल के कादिर के बारे में कहा जाता है कि उन्होंने परमाणु बम बनाने में कई देशों की मदद की है। लेकिन पाकिस्तान ने ऐसे महान वैज्ञानिक की जिंदगी को जहनुम बना दिया है।

Related posts

रिलायंस समूह के अध्यक्ष अनिल अंबानी के बेटे अंशुल अंबानी ने संभाली जिम्मेदारी

Rani Naqvi

अखिलेश यादव का बीजेपी पर तंज, कहा हमारी संस्कृति बदल रही है बीजेपी

Vijay Shrer

राष्ट्रपति भवन में अबुधाबी के क्राउन प्रिंस का हुआ सेरिमोनियल वेलकम

shipra saxena