featured देश

कोरोना की रिपोर्ट पर कैसे हो विश्वास, एयर इंडिया के पायलट पहले पॉजीटिव और अब कोरोना नेगेटिव..

air india 1 कोरोना की रिपोर्ट पर कैसे हो विश्वास, एयर इंडिया के पायलट पहले पॉजीटिव और अब कोरोना नेगेटिव..

पूरी दुनिया में कोरोना महामारी लगातार अपने पैर परासती जा रही है। जिसकी वजह से मौतों का आंकड़ा बढ़ता जा रहा है।और अब तो हालत इतने बत्तर हो चुके हैं कि बाहर से आ रहे हर दो लोगों में से एक को कोरोना है।

air india कोरोना की रिपोर्ट पर कैसे हो विश्वास, एयर इंडिया के पायलट पहले पॉजीटिव और अब कोरोना नेगेटिव..
ऐसे में अगर किसी की रिपोर्ट के साथ कुछ गड़बड़ हो जाये तो क्या करेंगे। ऐसा ही कुछ एयर इंडिया के पायलट्स के साथ हो गया है।दूसरी बार के टेस्ट में सभी पायलटों की टेस्ट रिपोर्ट में कोरोना होने का कोई जिक्र नहीं आया है।

जिसकी वजह से कोरोना टेस्ट में भारी गड़बड़ सामने आयी है। इतना ही नहीं कोरोना टेस्ट पर अब सवाल भी खड़े हो गये हैं।

10 मई को एअर इंडिया के 5 पायलटों और 2 तकनीकी कर्मचारियों को कोरोना पॉजिटिव पाया गया था।
अब रिपोर्ट में कहा गया है कि इन सभी पायलटों की रिपोर्ट गलत आई थी।

चार पायलटों की रिपोर्ट आ चुकी है, जिसमें उनको कोरोना निगेटिव पाया गया है अब पांचवें पायलट के रिपोर्ट का इंतजार है।इसी के साथ ही अब इंजीनियर और टेक्नीशियन के नतीजों का भी इंतजार है. जो पहली जांच रिपोर्ट में पॉजिटिव आए थे।

https://www.bharatkhabar.com/modi-nation-address-on-may-over-lockdown/
एयर इंडिया के पायलट्स की इन गलत रिपोर्ट्स ने कोरोना टेस्ट पर सवालिया निशान लगा दिए हैं।मामले के सामने आने के बाद सवाल उठने लगे हैं, अगर महामारी के इस दौर में ऐसी ही गलतियां होती रहीं तो आने वाले समय में ये भूल भारी पड़ सकती है।

Related posts

जानिए रामायण से जुड़े 6 अनसुने रहस्य, जो अब तक किसी को नहीं पता

Trinath Mishra

Govardhan Puja: गोवर्धन पूजा कब है? जानें विधि, मुहूर्त, महत्व और कथा

Nitin Gupta

Cargo Ship Hijacking: सोमालिया के तट के पास मालवाहक जहाज हाईजैक, 15 भारतीय क्रू मेंबर्स सवार

Rahul