हेल्थ

अगर आप में विटामिन डी की कमी है तो हो जाएं सावधान, वरना कोरोना से हो जाएगी आपकी मौत..

vitamin 1 अगर आप में विटामिन डी की कमी है तो हो जाएं सावधान, वरना कोरोना से हो जाएगी आपकी मौत..

करीब 6 महीनों से दुनियाभर पर मौत बरसा रहा कोरोना फिलहाल रूकने की स्थिति में नजर नहीं आ रहा है।रोजाना होते दवाई के दावे मजह दावे बनकर रह गये हैं। इस बीच कोरोना के मरीज दुनियाभर में बढ़ते जा रहे हैं। कोरोना से होती मौतों के बीच एक ऐसी खबर आयी है। जिसने सबको चौंका के रख दिया है।

corona 1 1 अगर आप में विटामिन डी की कमी है तो हो जाएं सावधान, वरना कोरोना से हो जाएगी आपकी मौत..
अगर आप में विटामिन डी की कमी है तो आपको कोरोना काल में सावधान रहने की जरूरत है। वरना कोरोना से आपकी मौत हो सकती है।

हाल ही में हुई एक रिसर्च के अनुसार, विटामिन डी व्हाइट ब्लड सेल्स जिस तरह से काम करते हैं, उसे नियंत्रित करता है।
विटामिन डी व्हाइट ब्लड सेल्स को बढ़ने से रोकता है जो कोरोनावायरस से ग्रसित रोगियों में अधिक मात्रा में उत्पन्न होते हैं।

इटली और स्पेन दोनों जगहों पर कोरोना बहुत तेजी से फैला है। हाल ही में हुई एक स्टडी में पाया गया है कि दोनों देशों में विटामिन डी का औसत बहुत कम है।

रिसर्चर्स के अनुसार, ऐसा पाया गया है कि विटामिन डी सांस से जुड़े इन्फेक्शन्स से बचाता है। इसी के साथ यह भी पता लगा है कि ज्यादा उम्र के लोग जिनमें विटामिन डी की कमी थी। उनकी सबसे ज्यादा मौत कोरोना से हुई है।

https://www.bharatkhabar.com/avoid-common-diseases-in-summer/
इस रिसर्च के सामने आने के बाद उन लोगों पर खतरा मंडराने लगा है। जिनमें विटामिन डी की कमी होती है।
इसलिए जहां तक हो सके पोषक तत्वों वाली चीजों का ही सेवन करें। वरना आपको कोरोना होने का खतरा ज्यादा बढ़ सकता है।

Related posts

Coronavirus Cases in India: देश में मिले 5,476 नए कोरोना केस, 158 लोगों ने तोड़ा दम

Rahul

No Smoking Day: मॉर्डन जनरेशन के लिए बना फैशन, बच्चों को कर रहा है अट्रेक्‍ट

mohini kushwaha

कोविड की चुनौतियों से निपटने में सहायक होगा ये अस्पताल

sushil kumar