Breaking News हेल्थ

कोविड की चुनौतियों से निपटने में सहायक होगा ये अस्पताल

WhatsApp Image 2021 04 22 at 2.28.15 PM कोविड की चुनौतियों से निपटने में सहायक होगा ये अस्पताल

लखनऊ/गुरूग्राम। मिरेकल्स हेल्थकेयर, अपोलो क्रेडल और अपोलो स्पेक्ट्रा ने महिलाओं और बच्चो के लिए साथ मिलकर सेक्टर 82 में मल्टी-स्पेशलिटी बुटीक हॉस्पिटल ‘मिरेकल्स अपोलो क्रेडल स्पेक्ट्रा हॉस्पिटल’ लांच किया। कोविड के दौरान और उसके बाद हेल्थकेयर की बदलती जरूरतों को पूरा करने के लिए गुरुग्राम और आसपास के जिलो में मरीजों का इलाज करने हेतु बेहतर उपकरणों से इस हॉस्पिटल को लांच किया गया है।

इस हॉस्पिटल के लांच होने से एक ही स्थान पर महिलाओं और बच्चों की देखभाल के लिए मशहूर हॉस्पिटल अपोलो क्रैडल, अपोलो स्पेक्ट्रा की मल्टी-स्पेशियलिटी सर्जिकल स्पेशलिटी और मिरेकल्स हेल्थकेयर से जुड़े दो दशक से अधिक ऑपरेशन और ग्राहकों का विश्वास को जोड़ा गया है। इस ‘अत्याधुनिक’ हॉस्पिटल में मॉड्यूलर ऑपरेशन थिएटर, लेवल III नवजात इंसेंटिव केयर यूनिट (एनआईसीयू), व्यापक डायग्नोसिस, विश्व स्तरीय कमरे और स्पेसिलिस्ट तथा क्लीनिकल टीम के एक्सपर्ट की सुविधा दी गयी है।

WhatsApp Image 2021 04 22 at 2.28.20 PM कोविड की चुनौतियों से निपटने में सहायक होगा ये अस्पताल

मिरेकल्स हेल्थकेयर को गुरुग्राम में सबसे अच्छी हेल्थकेयर सुविधा प्रदान करने के लिए जाना जाता रहा है।  मिरेकल्स हेल्थकेयर अब एक ही छत के नीचे सर्वोत्तम हेल्थकेयर सर्विस प्रदान करने के लिए समर्पित है।

इन स्वास्थ्य सुविधाओं में स्पेशलिस्ट कंसल्टेशन (सर्वोत्तम स्त्री रोग विशेषज्ञ, हड्डी रोग विशेषज्ञ, ईएनटी, कार्डियोलॉजिस्ट आदि), डायग्नोस्टिक्स, एमआरआई / सीटी, प्रीवेन्टिव हेल्थ चेकअप्स, डेंटल क्लीनिक, सहित विश्व स्तरीय स्वास्थ्य सेवाओं की पूरी सीरीज शामिल है। फिजियोथेरेपी, फार्मेसी और विभिन्न चिकित्सा क्षेत्रों के सर्वश्रेष्ठ चिकित्सक एक ही छत के नीचे मरीजों के लिए उपलब्ध होंगे। मिराकल्स हेल्थकेयर व्यक्तियों और कॉर्पोरेट्स के लिए प्रीवेन्टिव हेल्थ (निवारक स्वास्थ्य) पैकेजों के साथ-साथ परिवार की दिन-प्रतिदिन हेल्थकेयर की जरूरतों को पूरा करने के लिए लगातार बेहतर क्वालिटी वाली हेल्थकेयर सर्विस  प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध है।

मिरेकल्स अपोलो क्रेडल स्पेक्ट्रा, गुरुग्राम की ऑपरेशंस डायरेक्टर डॉ शीतल धवन ने कहा, ‘पिछले 15 सालों से महिलाओ और बच्चो के लिए बेहतरीन स्वास्थ्य सुविधाओं को पहुँचाने के लिए मिरेकल्स अपोलो क्रेडल का नाम मशहूर है। हम अपोलो स्पेक्ट्रा को साथ लाने से अपनी उपस्थिति को और मजबूत करने की कोशिश करेंगे। अपोलो स्पेक्ट्रा का मल्टी-स्पेशिलिटी सर्जिकल ट्रीटमेंट में काफी बड़ा नाम है। हम इसके माध्यम से विश्व स्तरीय पर्सनलाइज्ड सर्विसेस प्रदान करेंगे। हमारा फोकस मरीज को क्वालिटी केयर देना है और इस दिशा में निरंतर प्रगति करते रहना है।”

मिरेकल्स अपोलो क्रेडल स्पेक्ट्रा, गुरुग्राम की मेडिकल सुपरिन्टेन्डेन्ट डॉ मनदीप कौर ने कहा, इस हॉस्पिटल में नामी-गिरामी स्पेशलिस्ट्स के होने से हमारे पास कई सालो का संयुक्त अनुभव है। इस हॉस्पिटल को लांच करने से हम प्राथमिक और सेकेंडरी हेल्थकेयर की कमी को पूरा करेंगे। हमने एक होलिस्टिक एप्रोच को अपनाने का रास्ता चुना है और इसलिए हम सबसे अच्छी स्पेशिलिटी सर्विसेस को ऑफर करेंगे। इसके अलावा प्रीवेन्टिव हेल्थ चेकअप्स (निवारक स्वास्थ्य जांच) और कॉर्पोरेट हेल्थ सोल्यूशन से हमें क्षेत्र में लाखो मिल्लेंनियल और कामकाजी आबादी को वन स्टॉप सोल्यूशन प्रदान करने में सक्षम होंगे।

Related posts

डिलीवरी के दौरान हॉस्पिटल में जच्चा-बच्चा की मौत, हंगामा

Samar Khan

जल्द होगा एसबीआई के सहयोगी बैंकों का विलय: जेटली

bharatkhabar

अमरनाथ यात्रा: जम्मू से 1,871 तीर्थयात्रियों का दूसरा जत्था रवाना

bharatkhabar