featured बिहार

रविवार को चार नए केस मिलने के बाद बिहार राज्य में कुल मरीजों की संख्या बढ़कर 485 हो गई

कोरोना वायरस 1 रविवार को चार नए केस मिलने के बाद बिहार राज्य में कुल मरीजों की संख्या बढ़कर 485 हो गई

पटना। बिहार में कोरोना से संक्रमित लोगों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है। रविवार को चार नए केस मिलने के बाद राज्य में कुल मरीजों की संख्या बढ़कर 485 हो गई है। राज्य के प्रधान स्वास्थ्य सचिव ने दोपहर में बताया कि बक्सर से दो और कैमूर से एक नए मरीज की पहचान हुई है। इससे पहले सुबह में कटिहार के सादलपुर का 30 वर्षीय महिला कोरोना पॉजिटिव पाई गई थीं। दोपहर में पॉजिटिव पाए गए मरीजों में डेढ़ साल की बच्ची भी शामिल है।

बिहार में कोरोनावायरस संक्रमण से प्रभावित 30 जिलों में सबसे अधिक 95 मामले मुंगेर जिले में सामने आए हैं, जबकि बक्सर में 53, रोहतास में 52 केस सामने आए हैं।  चौथे नंबर पर पटना है, जहां 44 मरीज हैं। इनके अलावा नालंदा में 36, सीवान में 30, कैमूर में 27, गोपालगंज, मधुबनी और भोजपुर में 18-18, बेगूसराय में 11, औरंगाबाद में 8, सारण में 7, गया और सीतामढ़ी में 6-6, भागलपुर, पश्चिमी चंपारण, दरभंगा, कटिहार और पूर्वी चंपारण में 5-5, लखीसराय, अरवल, नवादा व जहानाबाद में 4-4, बांका व वैशाली में 3-3, मधेपुरा, अररिया में दो-दो तथा पूर्णिया व शेखपुरा में एक-एक मामले सामने आए हैं।

https://www.bharatkhabar.com/bihar-demands-to-run-special-train-to-recall-biharis-living-in-other-district/

इधर, पटना में प्रस्तावित मेट्रो का रोडमैप तैयार हो चुका है। नेशनल हाई-वे 30 से होकर गुजरने वाली इस मेट्रो के अलाइनमेंट को एनएचएआई ने मंजूरी दे दी है। इसके तहत तय किया गया है कि जीरो माइल पर मेट्रो की ऊंचाई 12 मीटर से ऊपर होगी। पीएमसीएच के पास भी स्वास्थ्य विभाग ने अपना क्लियरेंस दे दिया है। दानापुर कैंट में मेट्रो स्टेशन बनाने के लिए रक्षा मंत्रालय से मंजूरी मांगी गई है।

Related posts

बिहार टॉपर्स घोटालाः एसआईटी टीम ने रूबी राय के पिता को किया गिरफ्तार

Rahul srivastava

जेएनयू में सीनियर ने पूछा बिहारी हो… हां कहने पर मारा झन्नाटेदार थप्पड़

bharatkhabar

जम्मू-कश्मीर में कोरोना महामारी की आड़ में किसी की भी गरीबी का मजाक बनाना पड़ सकता है मंहगा

Shubham Gupta